अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अब रोजाना अपने निवास पर जनता की समस्याएं नहीं सुनेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि वो अब 1 मार्च से हर शनिवार को जनता दरबार लगाएंगे. ये फैसला उन्होंने अस्वस्थ होने के कारण लिया है.
मंत्री अनिल विज ने बताया कि पहले वो रोज उनके निवास पर आने वालों की समस्याएं सुनते थे, लेकिन अब अस्वस्थ होने के कारण ये तय किया है कि हर सप्ताह केवल शनिवार को ही जनता दरबार लगाएंगे.
ये भी पढे़ं- नए अंदाज में दिखे अनिल विज, 'कसमें, वादे, प्यार वफा...' गीत गुन-गुनाया
अनिल विज ने बताया कि जनता दरबार लोक निर्माण विश्राम गृह में लगाया जाएगा. विज ने कहा कि जनता दरबार की टाइमिंग सुबह 10 बजे से होगी. इस दौरान उनकी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निपटारा किया जा सके.
ये भी पढे़ं- कृषि कानून किसानों के हितों में है लेकिन किसान समझने को तैयार नहीं: कंवरपाल गुर्जर