ETV Bharat / state

हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो- अनिल विज - anil vij and aseem goyal

अंबाला शहर में गृह मंत्री अनिल विज का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान अनिल विज ने कहा हम कैम्प लगाकर विस्थापित लोगों को नागरिकता देंगे जिसमें ताकत है तो रोक ले.

anil on citizenship amendment act
anil on citizenship amendment act
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:32 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का उनके गृह जिले में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा स्वागत किया गया. असीम गोयल द्वारा विज के स्वागत के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था.

अभिनंदन समारोह में अनिल विज ने मंच से कहा कि इस बार विपरीत परिस्थितियों में भी असीम गोयल ने जित अर्जित की है ये उनके विकास की वजह से है. अनिल विज ने इस बार मुलाना और नारायणगढ़ विधानसभा में मिली भाजपा को हार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर अनिल विज और असीम गोयल एक बार चल पड़ेंगे तो इस चुनाव में हुई क्षति को भी पूरा कर देंगे.

'हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो'

ये भी पढ़ें- गोहाना वासियों को जल्द मिलेगी जिले की सौगात- दिग्विजय चौटाला

'हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो'
गृह मंत्री अनिल विज सख्त मिजाज के साथ अपने बेबाक अंदाज और अलग बयानों के लिए पहचाने जाते हैं. अंबाला में मंच से बोलते हुए अनिल विज ने नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विज ने कहा नागरिकता संशोधन कानून केंद्रीय कानून है जो बन चूका है अब इसके नियम भी बन जाएंगे. हम कैम्प लगा लगाकर विस्थापित लोगों को नागरिकता देंगे जिसमें ताकत है तो रोक ले.

विधायक असीम गोयल ने की विज की जमकर तारीफ
विज के नागरिक अभिनंदन में काफी ठंड के बाद भी असीम गोयल भीड़ जुटाने में कामयाब रहे. अभिनंदन समारोह के दौरान ठंड को देखते हुए पंडाल में लोगों के बैठने के लिए हीटरों की अलग से व्यवस्था की गई थी.

विधायक असीम गोयल ने मंच से बोलते हुए जहां अनिल विज की जमकर तारीफ की, वहीं उन्होंने अनिल विज का अंबाला शहर में विकास कार्यों में सहयोग पर धन्यवाद किया. इस मौके असीम गोयल ने अनिल विज के समक्ष अंबाला के टीबी अस्पताल को सबसे बढ़िया बनाने की मांग भी रखी.

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का उनके गृह जिले में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा स्वागत किया गया. असीम गोयल द्वारा विज के स्वागत के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था.

अभिनंदन समारोह में अनिल विज ने मंच से कहा कि इस बार विपरीत परिस्थितियों में भी असीम गोयल ने जित अर्जित की है ये उनके विकास की वजह से है. अनिल विज ने इस बार मुलाना और नारायणगढ़ विधानसभा में मिली भाजपा को हार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर अनिल विज और असीम गोयल एक बार चल पड़ेंगे तो इस चुनाव में हुई क्षति को भी पूरा कर देंगे.

'हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो'

ये भी पढ़ें- गोहाना वासियों को जल्द मिलेगी जिले की सौगात- दिग्विजय चौटाला

'हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो'
गृह मंत्री अनिल विज सख्त मिजाज के साथ अपने बेबाक अंदाज और अलग बयानों के लिए पहचाने जाते हैं. अंबाला में मंच से बोलते हुए अनिल विज ने नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विज ने कहा नागरिकता संशोधन कानून केंद्रीय कानून है जो बन चूका है अब इसके नियम भी बन जाएंगे. हम कैम्प लगा लगाकर विस्थापित लोगों को नागरिकता देंगे जिसमें ताकत है तो रोक ले.

विधायक असीम गोयल ने की विज की जमकर तारीफ
विज के नागरिक अभिनंदन में काफी ठंड के बाद भी असीम गोयल भीड़ जुटाने में कामयाब रहे. अभिनंदन समारोह के दौरान ठंड को देखते हुए पंडाल में लोगों के बैठने के लिए हीटरों की अलग से व्यवस्था की गई थी.

विधायक असीम गोयल ने मंच से बोलते हुए जहां अनिल विज की जमकर तारीफ की, वहीं उन्होंने अनिल विज का अंबाला शहर में विकास कार्यों में सहयोग पर धन्यवाद किया. इस मौके असीम गोयल ने अनिल विज के समक्ष अंबाला के टीबी अस्पताल को सबसे बढ़िया बनाने की मांग भी रखी.

Intro:अंबाला शहर में गृह मंत्री अनिल विज का नागरिक अभिनंदन किया गया । जीत के बाद पहली बार अंबाला शहर पहुँचे अनिल विज का जोरदार स्वागत किया गया । अभिन्दन समारोह के दौरान ठंड को देखते हुए पंडाल में लोगो के बैठने के लिए हीटरों की अलग से व्य्स्वस्था की गयी थी। CAA पर अंबाला में बोलते हुए अनिल विज ने कहा हम कैंप लगा लगाकर विस्थापित लोगो को नागरिकता देंगे जिसमे ताकत है तो रोक ले। Body:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का उनके गृह जिले में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा स्वागत किया गया । असीम गोयल द्वारा विज के स्वागत के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। अनिल विज का इस मौके जोरदार स्वागत किया गया । विज के नागरिक अभिन्दन में काफी ठंड के बाद भी असीम गोयल भीड़ जुटाने में कामयाब रहे। अभिन्दन समारोह के दौरान ठंड को देखते हुए पंडाल में लोगो के बैठने के लिए हीटरों की अलग से व्य्स्वस्था की गयी थी। विधायक असीम गोयल ने मंच से बोलते हुए जहां अनिल विज की जमकर तारीफ की वहीं उन्होंने अनिल विज का अंबाला शहर में विकास कार्यों में सहयोग पर धन्यवाद किया । इस मौके असीम गोयल ने अनिल विज के समक्ष अंबाला के टीबी हस्पताल को सबसे बढ़िया बनाने की मांग भी रखी।

बाईट :-- असीम गोयल - विधायक - अंबाला शहर ।

वीओ :-- अभिन्दन समारोह में अनिल विज ने मंच से बोलते हुए कहा कि इस बार विपरीत परिस्थितियो में भी असीम गोयल ने जित अर्जित की यह उनके विकास की वजह से है। अनिल विज ने इस बार मुलाना व नारायणगढ़ विधानसभा में मिली भाजपा को हार की तरफ इशारा करते हुए कहा यदि अनिल विज और असीम गोयल एक बार चल पड़ेंगे तो इस चुनाव में हुई क्षति को भी पूरा कर देंगे।

बाईट :-- अनिल विज - गृह मंत्री।

वीओ :-- गृह मंत्री अनिल विज सख्त मिजाज के साथ अपने बेबाक अंदाज व अलग बयानों के लिए पहचाने जाते हैं। आज भी अंबाला में मंच से बोलते हुए अनिल विज ने नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस को आड़े हाथो लिया। विज ने कहा CAA केंद्रीय कानून है जो बन चूका है अब इसके नियम भी बन जायेंगे। हम कैंप लगा लगाकर विस्थापित लोगो को नागरिकता देंगे जिसमे ताकत है तो रोक ले।

बाईट :-- अनिल विज - गृह मंत्री। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.