अंबाला: हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अपना कार्यकर्ता सम्मेलन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने जानकारी दी कि कोरोना वाइरस के प्रकोप के चलते हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत प्रदेश के अंदर होने जा रही सभी रैलियों और जनसभाओं को स्थगित किया गया है.
अनिश्चितकाल तक स्थगित
चित्रा सरवारा ने कहा कि हम हरियाणा सरकार के इस फैसले का सम्मान करते हुए आगामी 15 मार्च को अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रहे है.
बता दें कि हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट अंबाला में आगामी 15 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही थी. जिसमें फ्रंट अपनी आगामी रणनीति का खुलासा करने वाली थी. इस बात की जानकारी शुक्रवार को निर्मल सिंह की बेटी एवं ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की महासचिव रही चित्रा सरवारा ने प्रेस वार्ता कर दी थी. उन्होंने बताया था कि फ्रंट की कार्यशैली और फ्रंट की टीम क्या होगी इस बात का ऐलान 15 मार्च को ही किया जाएगा.