अंबाला: बुधवार को पंचकूला से रोडवेज बस में अपने पति के साथ अंबाला शहर दवाई लेने के लिए आई महिला के ऊपर उतरते समय बस का पिछला पहिया चढ़ गया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। लोगों की मदद से महिला को पहिये के नीचे से निकाला गया और ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये हादसा बलदेव नगर बस स्टॉप के पास हुआ था. उधर, हादसे के बाद चालक मौके से बस सहित फरार हो गया था. हादसे की सूचना मिलने के बाद बलदेव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के पति टोनी कुमार निवासी गांव काजमपुर कन्देलवाला जिला पंचकूला ने शिकायत दर्ज करवाई है.
ये पढ़ें- चंडीगढ़: चुनाव से पहले बीजेपी में मतभेद के सवाल पर मेयर उम्मीदवार रविकांत शर्मा ने दिया जवाब
शिकायतकर्ता टोनी ने शिकायत दी है कि बुधवार को वो अपनी पत्नी को दवाई दिलवाने के लिए अंबाला शहर आया था. बलदेव नगर बस स्टॉप पर बस रुकने के बाद उसकी पत्नी निर्मला देवी उतरने लगी तभी बस चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. इसके बाद पत्नी झटका खाकर गिर पड़ी और बस का पिछला पहिया उस पर चढ़ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.