अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. गुरुवार को भी अनिल विज ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर ही काम किया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इस कारण उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था. बता दें कि, शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (haryana monsoon session) भी शुरू हुआ है.
अब अचानक अनिल विज की तबीयत खराब होने से वे हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. साथ ही अंबाला में शनिवार को होने वाला उनका जनता दरबार भी रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि गृहमंत्री अनिल विज हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में सबसे पहले वैक्सीन लगवाने वालों में शामिल थे. इसके बाद उन्हें कोरोना भी हो गया था. इसके बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने कोरोना को मात दे दी और काम पर लौट आए थे.
ये भी पढ़ें- सिंगर B Praak के साथ केसरिया गाने पर झूमकर नाचे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, देखें वीडियो
हाल ही के दिनों में वे काफी एक्टिव दिखाई दिए थे. कुछ दिन पहले ही नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अनिल विज का डांस करने एक वीडियो सामने आया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था.
वहीं बुधवार को अनिल विज का नाचने गाने का एक और वीडियो आया (anil vij dance video) था. जिसे मंत्री अनिल विज ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में अनिल विज के साथ सिंगर बी पराक (B PRAAK) भी दिखाई दे रहे थे. दोनों केसरी फिल्म का गाना 'तेरी मिट्टी' गा रहे थे और साथ में डांस भी कर रहे थे. इस वीडियो में दोनों की जुगलबंदी देखने लायक थी.
ये भी पढ़ें- नीरज की जीत पर सन्नी देओल स्टाइल में थिरके हरियाणा के मंत्री, देखें वीडियो