ETV Bharat / state

हिन्दुस्तान के दुश्मनों के लिए राफेल का बस नाम ही काफी है- अनिल विज - अनिल विज ताजा खबर

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज इतिहास रचा जा रहा है. फाइटर प्लेन का सरताज आज देश में आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना फैला है, जिस वजह से लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता है. वरना आज पूरा अंबाला शहर भंगड़ा पा रहा होता.

haryana home minister anil vij interview on rafale
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से ईटीवी भारत की खास बातचीत
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 12:14 PM IST

अंबाला: आज देश के लिए बहुत एतिहासिक दिन है. फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज दोपहर तक भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच रहे हैं. इन राफेल विमानों को अंबाला में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है. अंबाला पहुंच रहे राफेल विमानों को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से खास बातचीत की.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज इतिहास रचा जा रहा है. फाइटर प्लेन का सरताज आज देश में आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना फैला है, जिस वजह से लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता है. वरना आज पूरा अंबाला शहर भंगड़ा पा रहा होता.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अनिल विज ने कहा कि 1965 और 1971 की जंग में भी अंबाला एयरबेस कैंप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अंबाला हमेशा से भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा है. पहले भी देश की रक्षा के लिए अंबाला शहर का योगदान रह चुका है. इससे पहले भी कई लड़ाकू विमान अंबाला के एयरबेस कैंप में रखे जा चुके हैं, इस लिहाज से भी आज का दिन ना सिर्फ अंबाला बल्कि पूरे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है.

ये भी पढ़िए: आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे दुश्मन जो अपनी खिड़कियों में खड़े होकर छोटी मोटी हरकतें करते आ रहे हैं. उनकी आंखे बंद करने के लिए राफेल का नाम ही काफी है. उन्होंने कहा कि राफेल के आने से देश की ताकग कई और गुना बड़ जाएगी.

क्या है राफेल की विशेषताएं?

इंजन: M88-2 टरबो फैन इंजन

पंखों का फैलाव:10.90mm

विमान की लंबाई: 15.3mm

कुल गति: 1.8 M से लेकर 1389 Kmph

विमान का वजन: 10 टन

कितना टन उठाने में सक्षम है राफेल: 24.5 टन

इन ऑपरेशन में माहिर है राफेल

  • MICA- हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल
  • METEOR लंबी दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
  • HAMMER हवा से जमीन पर सटीक निशाना साधने वाली मिसाइलें
  • SCALP लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल
  • AM39 EXOCET एंटी शिप मिसाइल
  • लेजर गाइडेड बम
  • प्रति मिनट 2500 राउंड फायर करने वाली 30 MM की बंदूक

अंबाला: आज देश के लिए बहुत एतिहासिक दिन है. फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज दोपहर तक भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच रहे हैं. इन राफेल विमानों को अंबाला में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है. अंबाला पहुंच रहे राफेल विमानों को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से खास बातचीत की.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज इतिहास रचा जा रहा है. फाइटर प्लेन का सरताज आज देश में आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना फैला है, जिस वजह से लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता है. वरना आज पूरा अंबाला शहर भंगड़ा पा रहा होता.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अनिल विज ने कहा कि 1965 और 1971 की जंग में भी अंबाला एयरबेस कैंप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अंबाला हमेशा से भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा है. पहले भी देश की रक्षा के लिए अंबाला शहर का योगदान रह चुका है. इससे पहले भी कई लड़ाकू विमान अंबाला के एयरबेस कैंप में रखे जा चुके हैं, इस लिहाज से भी आज का दिन ना सिर्फ अंबाला बल्कि पूरे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है.

ये भी पढ़िए: आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे दुश्मन जो अपनी खिड़कियों में खड़े होकर छोटी मोटी हरकतें करते आ रहे हैं. उनकी आंखे बंद करने के लिए राफेल का नाम ही काफी है. उन्होंने कहा कि राफेल के आने से देश की ताकग कई और गुना बड़ जाएगी.

क्या है राफेल की विशेषताएं?

इंजन: M88-2 टरबो फैन इंजन

पंखों का फैलाव:10.90mm

विमान की लंबाई: 15.3mm

कुल गति: 1.8 M से लेकर 1389 Kmph

विमान का वजन: 10 टन

कितना टन उठाने में सक्षम है राफेल: 24.5 टन

इन ऑपरेशन में माहिर है राफेल

  • MICA- हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल
  • METEOR लंबी दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
  • HAMMER हवा से जमीन पर सटीक निशाना साधने वाली मिसाइलें
  • SCALP लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल
  • AM39 EXOCET एंटी शिप मिसाइल
  • लेजर गाइडेड बम
  • प्रति मिनट 2500 राउंड फायर करने वाली 30 MM की बंदूक
Last Updated : Jul 29, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.