अंबालाः दिल्ली में हरियाणा पुलिस के कोरोना पॉजिटिव एसआई की मौत का मामला गर्मा गया है. हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार को जहां अपना प्रोटेस्ट लॉज करवा दिया है तो वहीं प्रदेश के सोनीपत में सरकार ने दिल्ली के अग्रसेन मेडिकल कॉलेज और एएसआई के परिवार के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.
दिल्ली सरकार ने छुपाई जानकारी- विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि एसआई की कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मृत्यु हुई थी. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार ने हरियाणा को नहीं दी और उस अस्पताल ने भी मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिवार ने भी एसआई का संस्कार किया जिसमें भारी संख्या में आम जनता और पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. इसीलिए हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट लॉज कराया है.
SI के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा पुलिस के सोनीपत में तैनात एसआई खिला राम की दिल्ली के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. अब इस मामले में हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा बड़ी लापरवाही बरते जाने की बात कही है और दिल्ली सरकार को अपना प्रोटेस्ट लॉज करवा दिया है. इतना ही नहीं लापरवाही के इस बड़े मामले में हरियाणा सरकार ने मृतक के परिवार के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.
अंतिम यात्रा में शामिल लोग क्वारंटीन
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि मृतक एसआई को सलामी भी दी गई है. इस मामले में अब कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कड़ा प्रोटेस्ट लॉज कर दिया है. वहीं मृतक एसआई की शव यात्रा में शामिल हुए लोगों को भी एहतियातन क्वारंटीन कर दिया गया है.