ETV Bharat / state

हरियाणा औषधि नियंत्रक विभाग ने अंबाला में की छापेमारी, बेस्ट पीसी सिरप को किया जब्त - हरियाणा औषधि नियंत्रण विभाग अंबाला

जम्मू के उधमपुर स्थित राम नगर इलाके में बच्चों को खांसी बुखार के लिए बेस्ट पीसी सिरप दी गई. जिसके बाद यह सीरप बच्चों की मौत का कारण बन गई. बच्चों की मौत के बाद जम्मु कश्मीर राज्य औषधि नियंत्रक विभाग हरकत में आया.

haryana drug control department raids in ambala
अंबाला में हरियाणा औषधि नियंत्रक विभाग ने छापेमारी कर कोल्ड पीसी दवा को किया जब्त
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 8:22 PM IST

अंबाला: जम्मू में खांसी और बुखार की दवा से बच्चों की हुई मौत मामले में हरियाणा औषधि नियंत्रक विभाग भी सतर्क है. इस मामले में औषधि नियंत्रक विभाग ने छापेमारी कर अंबाला में बेस्ट पीसी सिरप के सैंपल सील किए. इस दवा का निर्माण हिमाचल के काला अम्ब में हुआ है. लेकिन जहां-जहां इस दवा की सप्लाई हुई है वहां विभाग द्वारा छापेमारी की गई. इस मामले में औषधि विभाग ने लोगों से इस दवा का प्रयोग नहीं करने की अपील की है.

कई नन्ही जिंदगियां लील गई है यह दवा

जम्मू के उधमपुर स्थित राम नगर इलाके में बच्चों को खांसी बुखार के लिए बेस्ट पीसी सिरप दी गई. जिसके बाद यह सीरप बच्चों की मौत का कारण बन गई. बच्चों की मौत के बाद जम्मु कश्मीर राज्य औषधि नियंत्रक विभाग हरकत में आया और हिमाचल के काला अम्ब में बन रही इस दवा की फैक्ट्री डिजिटल विजन पर कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार किया. काला अम्ब में फैक्ट्री पर रेड की गई तो पता चला की इस दवा का वितरण कई प्रदेशों में किया गया है.

अंबाला में हरियाणा औषधि नियंत्रक विभाग ने छापेमारी कर बेस्ट पीसी सिरप को किया जब्त
इसे भी पढ़ें: 'टिड्डी दल का गोहाना में नहीं प्रकोप, किसानों को 50 प्रतिशत की छूट पर दी जा रही दवाइयां'

अंबाला में छापेमारी कर औषधि नियंत्रक विभाग ने की दवा जब्त

मामले के बारे में बताते हुए हरियाणा औषधि नियंत्रक नरेंद्र आहूजा ने कहा कि हरियााणा के अंबाला में इस दवा की सप्लाई की गई थी. जिसके बाद विभाग ने शिवा मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी कर कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप की दवाओं को कब्जे में ले लिए. नरेंद्र आहूजा ने बताया कि इस दवा का प्रयोग बिल्कुल ना करें. इसमें ऐसे तत्व का इस्तेमाल हुआ है जिसके प्रयोग से जम्मू में बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पीजीआई में टेस्ट के बाद जो रिपोर्ट आई है उसके बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ.

अंबाला: जम्मू में खांसी और बुखार की दवा से बच्चों की हुई मौत मामले में हरियाणा औषधि नियंत्रक विभाग भी सतर्क है. इस मामले में औषधि नियंत्रक विभाग ने छापेमारी कर अंबाला में बेस्ट पीसी सिरप के सैंपल सील किए. इस दवा का निर्माण हिमाचल के काला अम्ब में हुआ है. लेकिन जहां-जहां इस दवा की सप्लाई हुई है वहां विभाग द्वारा छापेमारी की गई. इस मामले में औषधि विभाग ने लोगों से इस दवा का प्रयोग नहीं करने की अपील की है.

कई नन्ही जिंदगियां लील गई है यह दवा

जम्मू के उधमपुर स्थित राम नगर इलाके में बच्चों को खांसी बुखार के लिए बेस्ट पीसी सिरप दी गई. जिसके बाद यह सीरप बच्चों की मौत का कारण बन गई. बच्चों की मौत के बाद जम्मु कश्मीर राज्य औषधि नियंत्रक विभाग हरकत में आया और हिमाचल के काला अम्ब में बन रही इस दवा की फैक्ट्री डिजिटल विजन पर कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार किया. काला अम्ब में फैक्ट्री पर रेड की गई तो पता चला की इस दवा का वितरण कई प्रदेशों में किया गया है.

अंबाला में हरियाणा औषधि नियंत्रक विभाग ने छापेमारी कर बेस्ट पीसी सिरप को किया जब्त
इसे भी पढ़ें: 'टिड्डी दल का गोहाना में नहीं प्रकोप, किसानों को 50 प्रतिशत की छूट पर दी जा रही दवाइयां'

अंबाला में छापेमारी कर औषधि नियंत्रक विभाग ने की दवा जब्त

मामले के बारे में बताते हुए हरियाणा औषधि नियंत्रक नरेंद्र आहूजा ने कहा कि हरियााणा के अंबाला में इस दवा की सप्लाई की गई थी. जिसके बाद विभाग ने शिवा मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी कर कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप की दवाओं को कब्जे में ले लिए. नरेंद्र आहूजा ने बताया कि इस दवा का प्रयोग बिल्कुल ना करें. इसमें ऐसे तत्व का इस्तेमाल हुआ है जिसके प्रयोग से जम्मू में बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पीजीआई में टेस्ट के बाद जो रिपोर्ट आई है उसके बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ.

Last Updated : Feb 16, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.