अंबाला: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत अंबाला पहुंचे. जहां रावत ने पत्रकारवार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर अमेरिका में जो बिडेन के राष्ट्रपति चुने जाने पर रावत ने कहा डेमोक्रेट्स का जितना भारत के लिए सुखद है. बिडेन ने सभी को साथ ले चलने की बात कही है. इससे पहले जो सत्ता में थे उन्होंने कभी दूसरों को साथ ले चलने की बात नहीं कही.
हरीश रावत ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हार बंटवारे की राजनीति करने वालों की हार है. भारत की राजनीति को भी अमेरिका के चुनाव से सीख लेनी चाहिए. जो भारत में श्मशान घाट और क्रबिस्तान में फर्क करते हैं. उन्हें इससे जरूर कुछ सीखना चाहिए.
वहीं हरियाणा में निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत आरक्षण हरियाणावासियों को दिए जाने के फैसले पर हरीश रावत ने कहा खट्टर सरकार ने अपनी विफलता को छिपाने के लिए ऐसा किया है. उत्तराखंड में हम ऐसा कानून 2004 में बना चुके हैं. उन्होंने कहा यहां की इकनॉमी बाहरी लोगो पर निर्भर है. अगर इस तरह से रोक लगती है तो ग्रोथ खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़िए: दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, सरकार ने गन्ने का भाव 350 रुपये प्रति क्विंटल किया
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पिछले दिनों हरियाणा और पंजाब दोनों को चंडीगढ़ से अपना हक छोड़ने का प्रपोजल दिया था. इस पर जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा इन दिनों जिस तरह के संकट चल रहे हैं, उस पर फोकस करना चाहिए. किसानों पर फोकस किया जाना चाहिए ना कि इन बातों पर