अंबालाः शहर के बलाना गांव में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शहीद डिप्टी कमान्डेंट विजय पाल की प्रतिमा का अनवारण किया. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शहीद की प्रतिमा पर फुल अर्पित किए व तिरंगा फहराया. इस मौके अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल सहित सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे.
शहीद के परिवार को किया नमन
समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व विधायक असीम गोयल ने शहीद की पत्नी को शॉल देकर उनका सम्मान भी किया. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वो शहीद व उनका पूरा परिवार जो सेना व देश के प्रति समर्पित है उन्हें नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि शहीद विजय पाल के इस बलिदान को पूरा देश याद रखेगा.
आतंकियों से लोहा लेने में थे माहिर
राजस्थान के रहने वाले डिप्टी कमान्डेंट विजय पाल वेस्ट बंगाल में माओवादीओ द्वारा किये गये आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे. शहीद विजय पाल आतंकवादी गतिविधियों से निपटने में माहिर माने जाते थे और उन्होंने आतंकवादियों की कई आईडी ब्लास्ट की योजनायें विफल की थी.
ये भी पढे़ंः सूरजकुंड मेले में इस्तांबुल की साज-सज्जा कर रही है लोगों को आकर्षित, देखिए शानदार तस्वीरें
प्रमोशन के 4 दि बाद हुए शहीद
श्रीनगर में पत्थर बाजों से निपटने के लिए उन्होंने बेहतर टीम तैयार की थी. जिसके बाद उन्हें प्रमोशन दे वेस्ट बंगाल भेजा गया था. प्रमोशन के चार दिन बाद ही 19 मई 2010 को वे शहीद हो गए थे. इससे पहले विजय पाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुरक्षा में भी रह चुके थे.