ETV Bharat / state

गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर अंबाला में कार्यक्रम, गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टेका मत्था - अंबाल में हरियाणा सीएम मनोहर लाल

Guru Gobind Singh Jayanti: गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर अंबाला के गांव मर्दों साहिब गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने माथा टेक आर्शीवाद लिया. इस मौके पर मुख्य मंत्री ने लोगों को गुरुगोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की बधाई दी और अपने बचपन को याद करते हुए गुरु गोविंद सिंह जी के शान में गाना भी गाया.

Guru Gobind Singh Jayanti
गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में हरियाणा सीएम
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 8:08 PM IST

गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में हरियाणा सीएम

अंबाला: गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर आज अंबाला के गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे और बाबा जी के आगे शीश झुकाया. इस दौरान अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल और नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष मनदीप राणा भी मौजूद थे. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को किरपान और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री ने गाया गाना: अंबाला के गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संगत के साथ मिल कर अपने बचपन को याद कर गुरु गोविंद सिंह जी की शान में दो शब्द भी गाए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने हमें सिखाया है कि जीवन को किस प्रकार जीना है. उनकी सीख पर ही हम चलते हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की आज गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर उन्होंने गोविंद सिंह जी के निवास स्थान पर बने गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में आने का अवसर मिला. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से सभी को आज के दिन की बधाई दी और कहा की आज पूरे देश में सब लोग धूम धाम से इस दिन को मना रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना: 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में राहुल गाधी के बयान पर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यह समारोह आरएसएस और बीजेपी का समारोह है. राहुल गांधी के बयान पर सीएम ने कहा केि उनका तो कुछ नही हैं उन्हें तो बस ये लगता है की सब भाजपा का है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा से कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजने के लिए हो रही ट्रेनिंग, रोहतक में इजराइली दल ने देखी ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रदर्शन, सिलेसिलाए कपड़े छोड़ अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताता चोला पहना

गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में हरियाणा सीएम

अंबाला: गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर आज अंबाला के गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे और बाबा जी के आगे शीश झुकाया. इस दौरान अंबाला से बीजेपी विधायक असीम गोयल और नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष मनदीप राणा भी मौजूद थे. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को किरपान और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री ने गाया गाना: अंबाला के गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संगत के साथ मिल कर अपने बचपन को याद कर गुरु गोविंद सिंह जी की शान में दो शब्द भी गाए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने हमें सिखाया है कि जीवन को किस प्रकार जीना है. उनकी सीख पर ही हम चलते हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की आज गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर उन्होंने गोविंद सिंह जी के निवास स्थान पर बने गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में आने का अवसर मिला. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से सभी को आज के दिन की बधाई दी और कहा की आज पूरे देश में सब लोग धूम धाम से इस दिन को मना रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना: 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में राहुल गाधी के बयान पर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यह समारोह आरएसएस और बीजेपी का समारोह है. राहुल गांधी के बयान पर सीएम ने कहा केि उनका तो कुछ नही हैं उन्हें तो बस ये लगता है की सब भाजपा का है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा से कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजने के लिए हो रही ट्रेनिंग, रोहतक में इजराइली दल ने देखी ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रदर्शन, सिलेसिलाए कपड़े छोड़ अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताता चोला पहना

Last Updated : Jan 17, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.