ETV Bharat / state

अंबाला: बिना बिल भरे सरकारी दफ्तरों में चल रहे एसी, कूलर! दर्जनों विभागों पर लाखों रुपये का बकाया - अंबाला बिजाली विभाग न्यूज

अंबाला में सरकारी विभाग बिजली निगम के नोटिस के बाद भी बिजली के बिल समय पर नहीं भरते हैं. ऐसे में सालभर में विभागों पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया हो जाता है, जिसका खामियाजा निगम को उठाना पड़ता है.

ambala Government departments electricity bill due, अंबाला सरकारी दफ्तर बिजली बिल बकाया
अंबाला के दर्जनों सरकारी विभागों पर लाखों रुपये का बकाया
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:37 PM IST

अंबाला: सरकारी विभागों की सुस्ती और लेट लतीफी तो जगजाहिर है. आलम ये होता है कि एक विभाग की लापरवाही का खामियाजा दूसरे विभाग को उठाना पड़ता है और ऐसे ही पूरे सरकारी तंत्र को नुकसान झेलना पड़ता है. इन सरकारी विभागों को लेट लतीफी का नुकसान सबसे ज्यादा बिजली निगम को उठाना पड़ रहा है.

आज के समय सरकारी विभागों पर बिजली निगम का करोड़ों का बिल बकाया है. इसको लेकर समय-समय पर बिजली निगम सरकारी विभागों के साथ पत्राचार करता है, लेकिन ज्यादातर सरकारी विभागों के अधिकारियों को बिजली निगम के बिल को भरने की याद मार्च में ही आती है.

अंबाला बिजली निगम के एक्सईएन ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- कैथल: बिल ना भरने पर कटा स्कूल का बिजली कनेक्शन, छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए तरसे

ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर स्थित सरकारी विभागों पर बिजली निगम के बकाया बिलों के बारे में जानकारी हासिल की. इस पड़ताल में हमें जो तथ्य मिले वो हैरान करने वाले थे. अबाला के सरकारी विभागों पर 426.53 लाख रुपये बिजली बिल का बकाया है.

ये पढ़ें- 5 हजार से अधिक बकाया बिल हुआ तो कटेगा कनेक्शन- बिजली विभाग

सबसे ज्यादा बकाया पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का है. पीडब्ल्यूडी को बिजली निगम को 201.50 लाख रुपये का भुगतान करना है. हरियाणा शहरी विभाग प्राधिकरण (HSVP) को 32.69 लाख रुपये का भुगतान करना है. इसके साथ ही कई बड़े विभाग हैं जिन पर बिजली बिल बकाया है.

विभागबकाया पेमेंट
पीडब्ल्यूडी201.50 लाख रुपये
हरियाणा शहरी विभाग प्राधिकरण32.69 लाख रुपये
पंचायत विभाग15.21 लाख रुपये
पुलिस विभाग7.71 लाख रुपये
हेल्थ डिपार्टमेंट6.76 लाख रुपये
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट2.90 लाख रुपये

'बिजली निगम भेजता है नोटिस, नहीं पड़ता कोई असर'

बिजली निगम इन विभागों को लगातार सचेत करता रहता है, लेकिन इन विभागों को कानों तले जूं नहीं रेंगती. शायद सरकारी विभाग होने के नाते निगम भी कोई कार्रवाई करने से कतराता है. इस बारे में बिजली निगम के एक्सईएन का कहना है कि वो इन विभागों के साथ मीटिंग भी करते हैं ताकि बिजली बिल समय पर दिए जाएं, लेकिन कोई सकारात्मक हल नहीं निकलता है.

ये पढ़ें- बिजली बिल-2020 आया तो किसानों के लिए बिजली होगी महंगी- पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन

अंबाला: सरकारी विभागों की सुस्ती और लेट लतीफी तो जगजाहिर है. आलम ये होता है कि एक विभाग की लापरवाही का खामियाजा दूसरे विभाग को उठाना पड़ता है और ऐसे ही पूरे सरकारी तंत्र को नुकसान झेलना पड़ता है. इन सरकारी विभागों को लेट लतीफी का नुकसान सबसे ज्यादा बिजली निगम को उठाना पड़ रहा है.

आज के समय सरकारी विभागों पर बिजली निगम का करोड़ों का बिल बकाया है. इसको लेकर समय-समय पर बिजली निगम सरकारी विभागों के साथ पत्राचार करता है, लेकिन ज्यादातर सरकारी विभागों के अधिकारियों को बिजली निगम के बिल को भरने की याद मार्च में ही आती है.

अंबाला बिजली निगम के एक्सईएन ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- कैथल: बिल ना भरने पर कटा स्कूल का बिजली कनेक्शन, छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए तरसे

ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर स्थित सरकारी विभागों पर बिजली निगम के बकाया बिलों के बारे में जानकारी हासिल की. इस पड़ताल में हमें जो तथ्य मिले वो हैरान करने वाले थे. अबाला के सरकारी विभागों पर 426.53 लाख रुपये बिजली बिल का बकाया है.

ये पढ़ें- 5 हजार से अधिक बकाया बिल हुआ तो कटेगा कनेक्शन- बिजली विभाग

सबसे ज्यादा बकाया पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का है. पीडब्ल्यूडी को बिजली निगम को 201.50 लाख रुपये का भुगतान करना है. हरियाणा शहरी विभाग प्राधिकरण (HSVP) को 32.69 लाख रुपये का भुगतान करना है. इसके साथ ही कई बड़े विभाग हैं जिन पर बिजली बिल बकाया है.

विभागबकाया पेमेंट
पीडब्ल्यूडी201.50 लाख रुपये
हरियाणा शहरी विभाग प्राधिकरण32.69 लाख रुपये
पंचायत विभाग15.21 लाख रुपये
पुलिस विभाग7.71 लाख रुपये
हेल्थ डिपार्टमेंट6.76 लाख रुपये
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट2.90 लाख रुपये

'बिजली निगम भेजता है नोटिस, नहीं पड़ता कोई असर'

बिजली निगम इन विभागों को लगातार सचेत करता रहता है, लेकिन इन विभागों को कानों तले जूं नहीं रेंगती. शायद सरकारी विभाग होने के नाते निगम भी कोई कार्रवाई करने से कतराता है. इस बारे में बिजली निगम के एक्सईएन का कहना है कि वो इन विभागों के साथ मीटिंग भी करते हैं ताकि बिजली बिल समय पर दिए जाएं, लेकिन कोई सकारात्मक हल नहीं निकलता है.

ये पढ़ें- बिजली बिल-2020 आया तो किसानों के लिए बिजली होगी महंगी- पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.