ETV Bharat / state

अंबालाः अमेरिका भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

अंबाला में एक ट्रैवल एजेंट से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसको अमेरिका भेजे जाने के नाम पर धोखा हुआ है.

Fraud of 13 lakh rupees in name of sending abroad in ambala
Fraud of 13 lakh rupees in name of sending abroad in ambala
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:10 PM IST

अंबाला: जिले में विदेश भेजे जाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बराड़ा का रहने वाला गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मख्खन सिंह लबाना नाम के एंजेट ने उससे अमेरिका भेजने के नाम पर 13 लाख की ठगी की है.

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि मख्खन सिंह का अंबाला शहर मे ऑफिस है, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करता है. उसने उसे अमेरिका भेजने के लिए 13 लाख रुपये लिए थे. 3 मई 2019 को उसने उसे एडिसबाबा जाने के लिए दिल्ली से जहाज की टिकट दी थी. जब वो एडिसबाबा पहुंचा तो अगले दिन उसे लीमा जाने वाले जहाज में बिठा दिया गया. और रात को उसे साऊपोली वाले जहाज में बिठाया.

युवक को विदेश भेजे जाने के नाम पर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी, देखें वीडियो

उसके बाद वो साओपोली से कंविटो पहुंचा . 6 मई को उसे बस से कोलंबिया भेज दिया गया था. बाद में खाने-पीने का सामान देकर उन्हें जंगल की ओर रवाना कर दिया. जंगल पार करने में 6-7 दिन का समय लगा. उसके बाद वो थापाचुला से कंट्री पास देकर समुद्री रास्ते से वेस्कलुज पहुंचा, जहां से उसे मैक्सकली भेजा गया वहां वो 20 दिन रहे.

12 सितंबर 2019 को उसे अमेरिका की सीमा पर ले जाकर बॉर्डर पार करवाया. इसके बाद अमेरिका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित अमेरिका की जेलों में लगभग 13 महीने बंद रहा. उसके बाद उन्हें वहां से 1 जून 2020 को भारत भेजा गया, जिसके बाद कुरूक्षेत्र में उनको क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी जानें-पद्म पुरस्कारों की सिफारिश के लिए मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को भेजा पत्र

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अंबाला: जिले में विदेश भेजे जाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बराड़ा का रहने वाला गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मख्खन सिंह लबाना नाम के एंजेट ने उससे अमेरिका भेजने के नाम पर 13 लाख की ठगी की है.

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि मख्खन सिंह का अंबाला शहर मे ऑफिस है, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करता है. उसने उसे अमेरिका भेजने के लिए 13 लाख रुपये लिए थे. 3 मई 2019 को उसने उसे एडिसबाबा जाने के लिए दिल्ली से जहाज की टिकट दी थी. जब वो एडिसबाबा पहुंचा तो अगले दिन उसे लीमा जाने वाले जहाज में बिठा दिया गया. और रात को उसे साऊपोली वाले जहाज में बिठाया.

युवक को विदेश भेजे जाने के नाम पर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी, देखें वीडियो

उसके बाद वो साओपोली से कंविटो पहुंचा . 6 मई को उसे बस से कोलंबिया भेज दिया गया था. बाद में खाने-पीने का सामान देकर उन्हें जंगल की ओर रवाना कर दिया. जंगल पार करने में 6-7 दिन का समय लगा. उसके बाद वो थापाचुला से कंट्री पास देकर समुद्री रास्ते से वेस्कलुज पहुंचा, जहां से उसे मैक्सकली भेजा गया वहां वो 20 दिन रहे.

12 सितंबर 2019 को उसे अमेरिका की सीमा पर ले जाकर बॉर्डर पार करवाया. इसके बाद अमेरिका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित अमेरिका की जेलों में लगभग 13 महीने बंद रहा. उसके बाद उन्हें वहां से 1 जून 2020 को भारत भेजा गया, जिसके बाद कुरूक्षेत्र में उनको क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी जानें-पद्म पुरस्कारों की सिफारिश के लिए मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को भेजा पत्र

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.