अंबाला: कारगिल विजय दिवस को 21 साल हो चुके हैं. आज पूरे देश ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी कड़ी में अंबाला के पूर्व सैनिकों ने भी शहीदों की याद में शौर्य चौक पर इकट्ठा होकर कुछ देर का मौन धारण किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
कारगिल विजय दिवस के मौके पर सभी पूर्व सैनिक अपने-अपने मेडल लगाकर वर्दी में पहुंचे थे. पूर्व सैनिकों ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि वो हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सभी सैनिक हमारे देश की धरोहर हैं.
'हमारी सेना चीन को नाको चने चबवा सकती है'
भारत-चीन के बीच भी कई दिनों से तनाव चल रहा है. बीते दिनों भारत और चीन के बीच हुई झड़प में भारत के कुछ सैनिक शहीद भी हुए. इसको लेकर भी पूर्व सैनिकों में गुस्सा दिखा. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी सेना चीन को भी नाको चने चबवा सकती है.
पूर्व सैनिक अत्तर सिंह मुल्तानी ने कहा कि हमारी जवान बॉर्डर पर खड़े हैं. दुनिया की कोई ताकत उन्हें डिगा नहीं सकती. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को किसी भी तरह की ढील ना दें. वो चाहें तो पूर्व सैनिक आज भी बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार खड़े हैं.
ये भी पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम