अंबाला: मानव विहार स्थित गंगा ट्यूब फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आग इतनी भयंकर थी कि पूरा गोदाम आग के गोले में तब्दील हो गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से हुए नुकसान का फिलहाल अंदाजा नहीं लग पाया है.
गंगा ट्यूब फैक्ट्री के गोदाम में प्लास्टिक की पाइप बनाने का रॉ मटेरियल और प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे. आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. गनीमत ये रही कि प्लास्टिक का मटेरियल होने के बावजूद रिहायशी इलाके को नुकसान नहीं हुआ.