अंबाला: फायर ब्रिगेड और नगर पालिका कर्मचारी संघ की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गई. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही, जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करने को कहा है.
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार 24 मई 2018 को हुए समझौते को लागू करे, जिसमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम समान वेतन लागू करना, ठेकेदारी प्रथा बंद करना जैसी मांगे शामिल हैं. कर्मचारियों कहना है कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानीं तो हड़ताल जारी रहेगी.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि वे कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सीएम से पूछेंगे कि कर्मचारियों की मांगों का काम कहां रूका हुआ है क्योंकि कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.