अंबाला: जिले में ASI व HC पर पोक्सो एक्ट के मामले (pocso act case ambala) में लापरवाही बरतने पर केस दर्ज कर लिया गया है. महिला थाना में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत शिकायत आई थी, जिसमें नाबालिग ने आरोप लगाए थे कि एक व्यक्ति ने उसके साथ गलत काम किया है, लेकिन महिला पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जिसपर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने संज्ञान लेते हुए दोनों महिला पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए.
अंबाला में पॉक्सो एक्ट के मामले में समय पर उचित कार्रवाई न करने वाली जांच अधिकारी ASI और HC पर गाज गिर गई है. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ SP जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार बलदेव नगर थाने में FIR दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को महिला थाने में पोक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत शिकायत आई थी, जिसमें नाबालिगा ने आरोप लगाए थे कि आरोपी शुभम ने उसके साथ गलत काम किया.
ये भी पढ़ें- नूंह पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी नाइजीरियन से 70 लाख की हेरोइन बरामद
जांच का जिम्मा ASI दया रानी और हैड कांस्टेबल बेअंत कौर को सौंपा गया था. इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी जशदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई न करने पर और मामला लंबित रखने के कारण दोनों महिला पुलिस कर्मचारियों ने लापरवाही बरती. जिसकी वजह से अब ASI दया रानी एवं HC बेअंत कौर के खिलाफ धारा 166-A के तहत केस दर्ज किया गया.