अंबाला: बीते दिन अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल के निवास स्थान के बाहर किसानों द्वारा जमकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर किसानों ने विधायक असीम गोयल का पुतला भी फूंका. जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन ने लगभग 15 से अधिक किसानों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए है.
गौरतलब है कि विधानसभा में विधायक असीम गोयल ने जेएनयू के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए देशद्रोही कहा था, लेकिन किसानों का मानना है कि उन्होंने कांग्रेस को नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से किसानों पर टिप्पणी की थी.
ये भी पढ़ें: असीम गोयल के 'देशद्रोही' बयान पर भड़के किसान, बोले- इसका अंबाला में जीना बेहाल कर देंगे
जिसके बाद बीती 11 मार्च को किसानों ने विधायक असीम गोयल के निवास स्थान के बाहर इकठ्ठा होकर जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. जिसके बाद अंबाला पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह, जय सिंह, नवदीप, गुलाब सिंह, अमरजीत सिंह, इकबाल सिंह, शमशेर सिंह एवं 9-10 अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं.