अंबाला: चक्का जाम को लेकर किसानों ने शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को रणनीति तय की. किसानों ने बताया कि वो शनिवार को 12 बजे से 3 बजे तक अंबाला-अमृतसर नेशनल हाईवे और नारायणगढ़ कड़ासन हाईवे पर पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक तरीके से चक्का जाम रखेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह ने बताया कि अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा के किसान संयुक्त रूप से चक्का जाम में हिस्सा लेंगे तो वहीं नारायणगढ़ हाईवे पर हरियाणा के किसान डेरा जमाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, देशव्यापी चक्का जाम को समर्थन का फैसला
उन्होंने साफ किया कि इस दौरान किसान शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे और एंबुलेंस, आर्मी के वाहन और एग्जाम के लिए जा रहे विद्यार्थियों का रास्ता नहीं रोका जाएगा. उन्होंने बताया कि किसानों की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी किसान इस दौरान लाठी और डंडा लेकर चक्का जाम में हिस्सा नहीं लेंगे. इस बात को पुख्ता करने के लिए बाकायदा वालंटियर किसानों की ड्यूटी भी लगाई गई है.