अंबाला: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले 5 दिनों से लगातार किसानों के विरोध प्रदर्शन के सामने सरकार भी घुटने टेकने पर मजबूर दिखाई दे रही है. इस बीच सोमवार को अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को किसानों के विरोध का सामन करना पड़ा और मजबूरन वहां से वापस लौटना पड़ा.
दरअसल गुरुपर्व के मौके पर अनिल विज अपने गोद लिए गांव के गुरुद्वारा श्री पंजोखडा साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे, इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने विज को काले झंडे दिखाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग करने लगे और सरकार को किसान विरोधी बताया.
ये भी पढ़िए: सिरसा: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी के बाहर किसानों ने की नारेबाजी
किसानों का कहना था कि हमें कोई गठबंधन सरकार का कोई भी नेता मिलेगा तो हम उसके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने कहा कि आज किसान पिछले 5 दिनों से सड़कों पर पड़ा है लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने मांग की है कि जल्द सरकार अपने फैसले को वापस ले और किसानों को राहत दें.