ETV Bharat / state

खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने अंबाला डीसी को सौंपा ज्ञापन

खराब फसल के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी से मुलाकात (farmers meeting with dc in ambala) कर मांगों का ज्ञापन सौंपा. डीसी ने किसानों को जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

farmers protest in ambala
farmers protest in ambala
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:53 PM IST

अंबाला: हरियाणा के किसानों को धान के सीजन में बेमौसमी बारिश और फसलों में आई बीमारी के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. धान की फसल में आई फिजी नामक बीमारी के चलते अंबाला जिले में धान पैदावार काफी कम रही. जिसको लेकर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी से मुलाकात (farmers meeting with dc in ambala) की.

यहां किसानों ने डीसी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. वहीं डीसी प्रियंका सोनी ने जिला उप कृषि अधिकारी को मौके पर बुलाकर गिरदावरी और मुआवजे से संबंधित स्थिति जानी और जल्द मुआवजा किसानों के खाते में डालने के दिशा निर्देश भी दिए. किसानों ने बताया कि धान की फसल में इस बार काफी पौधे छोटे रह गए थे, जिसे वैज्ञानिकों ने फिजी वायरस का नाम दिया है. लिहाजा किसानों ने डीसी अंबाला को ज्ञापन देकर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मुर्गिंयां मारने पर केस दर्ज, मृत मुर्गिंयों का कराया पोस्टमार्टम, जिंदा की पुलिस कर रही देखभाल

जिसपर डीसी प्रियंका सोनी ने बताया है कि बीमित किसानों को मुआवजा बीमा कंपनी द्वारा दिया जाएगा. जबकि क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज खराब फसल का मुआवजा (bad crop compensation) सरकार देगी. डीसी ने किसानों को आश्वासन दिया कि 15 जनवरी तक ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. डीसी प्रियंका सोनी ने बताया कि किसानों ने खराब हुई फसल के मुआवजे से संबंधित ज्ञापन दिया है. जिसे सरकार तक पहुंचाया दिया जाएगा. डीसी ने उम्मीद जताई की जल्द ही किसानों मांग पूरी हो जाएगी.

अंबाला: हरियाणा के किसानों को धान के सीजन में बेमौसमी बारिश और फसलों में आई बीमारी के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. धान की फसल में आई फिजी नामक बीमारी के चलते अंबाला जिले में धान पैदावार काफी कम रही. जिसको लेकर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी से मुलाकात (farmers meeting with dc in ambala) की.

यहां किसानों ने डीसी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. वहीं डीसी प्रियंका सोनी ने जिला उप कृषि अधिकारी को मौके पर बुलाकर गिरदावरी और मुआवजे से संबंधित स्थिति जानी और जल्द मुआवजा किसानों के खाते में डालने के दिशा निर्देश भी दिए. किसानों ने बताया कि धान की फसल में इस बार काफी पौधे छोटे रह गए थे, जिसे वैज्ञानिकों ने फिजी वायरस का नाम दिया है. लिहाजा किसानों ने डीसी अंबाला को ज्ञापन देकर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मुर्गिंयां मारने पर केस दर्ज, मृत मुर्गिंयों का कराया पोस्टमार्टम, जिंदा की पुलिस कर रही देखभाल

जिसपर डीसी प्रियंका सोनी ने बताया है कि बीमित किसानों को मुआवजा बीमा कंपनी द्वारा दिया जाएगा. जबकि क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज खराब फसल का मुआवजा (bad crop compensation) सरकार देगी. डीसी ने किसानों को आश्वासन दिया कि 15 जनवरी तक ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. डीसी प्रियंका सोनी ने बताया कि किसानों ने खराब हुई फसल के मुआवजे से संबंधित ज्ञापन दिया है. जिसे सरकार तक पहुंचाया दिया जाएगा. डीसी ने उम्मीद जताई की जल्द ही किसानों मांग पूरी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.