अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध के चलते पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. अब किसानों ने दिल्ली कूच के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसको देखते हुए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस प्रशासन ने बॉर्डर पर ही बैरिकेड्स लगा दिए हैं. इसके बाद भी अंबाला में किसानों ने आगे बढ़ते हुए बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं.
इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच काफी धक्का-मुक्की देखने को मिली है. पुलिस बल को किसानों को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार चाहे दीवार ही खड़ी क्यों न कर दे वे दिल्ली जाकर ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली कूच से पहले अंबाला में जुटेंगे 6 जिलों के किसान, भारी पुलिस बल तैनात