अंबाला: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान ने किसानों में सरकार के प्रति रोष को और ज्यादा बढ़ा दिया है. कृषि मंत्री के बयान पर आज शम्भू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने जमकर हल्ला बोला.
किसानों ने कृषि मंत्री के बयान पर खुलकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये नेता देश के जवान की शहादत पर भी ऐसे ही बातें करते होंगे. किसानों ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोग नेता बनने लायक नहीं है और बीजेपी को तुरंत इन्हें पद और पार्टी से हटाना चाहिए.
ये भी पढे़ं- जेपी दलाल के विवादित बयान पर हरियाणा में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
किसानों ने भाजपा आलाकमान से मांग की है कि ऐसी शब्दावली इस्तेमाल करने वाले नेता को तुरंत पद और पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए. शम्भू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने कहा है कि क्या इन नेताओं के अपने परिवार और बच्चे नहीं है, जो ये किसी की मौत पर ऐसे बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते