अंबाला: जिले में सुबह छावनी के होली रेडिमर चर्च के कम्पाउंड में गांव एक युवक ने आत्महत्या कर ली. दिलीपगढ़ के रहने वाले गौरव नामक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके चलते इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पेड़ से लटका मिला शव
प्रत्यक्षदर्शी डॉ.पवन कुमार आर्यन के अनुसार वो और चर्च के दो फादर चर्च के ऑफिस में बैठकर किसी केस पर चर्चा कर रहे थे. तभी इतने में दो पादरियों ने बताया कि चर्च के कम्पाउंड में किसी युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मामले की जांच जारी
जांच अधिकारी देवराज के अनुसार सुबह मिली सूचना के आधार पर वो मौके पर पहुंचे थे. पुलिस जांच के मुताबिक मृतक की जेब से उसका पर्स मिला, साथ ही उसका आधार कार्ड भी मिला है. जिससे उसकी पहचान गौरव पुत्र आदिल निवासी दिलीपगढ़ गांव बब्याल के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने बताया कि वो इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कारणों का पता नहीं
युवक ने सुसाइड क्यों किया, अभी इस बार में जानकारी पता नहीं चल पाई है. पुलिस जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बोलेगी.
ये भी पढ़े- नूंह: सड़क हादसे में युवक की मौत, वाहन चालक फरार