अंबाला: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बना कर उन्हें बाजारों में बेचकर लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले बड़े गिरोह का अंबाला पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दरअसल, 21 अप्रैल को दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने 24 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए थे, जो मेडिकल जांच में नकली पाए गए.
इसके बाद अंबाला पुलिस एक्शन मोड में आ गई और पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद जगह-जगह छापेमारी कर 399 और इंजेक्शन बरामद किए. हालांकि उन इंजेक्शन की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, लेकिन पुलिस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये इंजेक्शन भी नकली ही साबित होंगे. क्योंकि इन पर कोई लेबल नहीं था.
ये भी पढे़ं- अंबाला: जांच में नकली निकले 4 दिन पहले बरामद हुए 24 रेमडेसिविर इंजेक्शन
आपको बता दें कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन हिमाचल के बद्दी में एक फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे. वहीं इस मामले में गिरोह के कुल 11 लोग अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. जिसमें आज पुलिस ने नकली इंजेक्शन बना रही कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कंपनी के मालिक को कोर्ट में पेश किया गया.