अंबाला: सूबे में बेहतर सुविधाओं को लेकर अक्सर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं. इस बीच कोरोना महामारी ने इन स्वास्थ्य संस्थानों सामने एक गंभीर चुनौती दी है. इस चुनौती का सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों ने किस तरीके से सामना किया. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा की टीम अंबाला के नागरिक अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंची.
ईटीवी भारत हरियाणा की पड़ताल में मिला कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में पहले के मुकाबले इजाफा हुआ है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिले में 100 से ज्यादा डॉक्टर्स की भर्ती की गई है.
क्या-क्या सुविधाएं नई जुड़ीं?
अंबाला नागरिक अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर FLU ओपीडी बनाई गई है. जहां पर स्पेशल डॉक्टर की टीमें मरीजों का चेकअप करती है. जिले के अंबाला सिटी, कैंट और नारायणगढ़ हस्पताल में 52 अतिरिक्त बेड्स की सुविधा मुहैया करवाई गई है. इसके अलावा जिले में मॉलिक्यूलर लैब बनाई गई है. जिसमें 2 RTPCR, 2 TRUENAAT और 1 CBNAAT मशीनें टेस्ट के लिए लगाई गई हैं. स्थानीय लोग भी अस्पताल की सुविधा से संतुष्ट नजर आए. हां उन्होंने डॉक्टर्स से वक्त पर आने की अपील की.
जिले में 12 वेंटीलेटर की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है. जिसमें 6 अंबाला शहर और 6 ही अंबाला छावनी अस्पताल में लगाए गए हैं. इसके अलावा जिले में जल्द ही ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटेड सेंटर भी बनाया जाएगा. जहां पर खुद ही ऑक्सीजन बनाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- वक्त के साथ बदली डाक विभाग की सेवाएं, बैंकिंग-पासपोर्ट समेत कई सुविधाएं मिल रहीं
वहीं जिले के सरकारी एंबुलेंस को भी अपडेट किया गया है ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का दावा है कि आने वाले दिनों में जिले की सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं और भी अच्छी होंगी. इसके लिए वो लगातार काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी माना कि पहले के मुकाबले सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है.