अंबाला: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 पेश कर दिया. बजट में किसानों और गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है. इस बजट में कुछ चीजों को महंगा कर दिया गया.
एक्सपर्ट सीए सुभाष चंद गोयल ने बताया कि पेट्रोल-डीजल, सोना और कुछ अन्य चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई पर आने वाला खर्च बढ़ जाएगा, जिसका प्रभाव लगभग हर सामान की कीमत पर पड़ेगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि इस बजट के अंदर सरकार ने कोई भी बड़ी तब्दीली नहीं की है. सिर्फ और सिर्फ जो अमीर लोग हैं उनसे टैक्स वसूलने का कार्य किया है. इसके अलावा आम नागरिक के लिए कोई बड़ी पोलिसी नहीं बनाई गई है.