ETV Bharat / state

बिजली वितरण निगम कर्मचारी धरने पर, SDO पर लगाए मनमानी के आरोप

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:12 PM IST

अंबाला छावनी में पिछले 26 सितंबर से बिजली कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि बिना किसी ऊपरी आदेश के एसडीओ ने दो कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड पर लगा दी है.

electricity employees protest ambala

अंबाला: छावनी के UHBVN के 33 KVA सब स्टेशन नंबर-1 पर बिजली वितरण निगम कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि एसडीओ ने बिना किसी नोटिस के दो कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड पर लगा दी है. इस तानाशाही रवैये के खिलाफ ऑल हरियाणा कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन ने अंबाला यूनिट पर 2 घंटे तक जमकर धरना प्रदर्शन किया.

धरने पर बिजली कर्मचारी
कर्मचारियों ने कहना है कि सर्व कर्मचारी संघ नेता महावीर का आरोप है कि कर्मचारियों का ये धरना 26 सितंबर से चल रहा है. उनका ये धरना ऑफिस स्टाफ को फील्ड में बदले जाने को लेकर है. साथ ही उन्होंने एसडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऊपर से किसी सीनियर अधिकारी का इस मामले में कोई आदेश नहीं है.

अंबाला बिजली वितरण निगम कर्मचारी धरने पर, देखें वीडियो

एसडीओ की मनमानी
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि SDO ने अपनी खुद की मनमानी से इन कर्मचारिओं की ड्यूटी बदल दी है. जब तक उन कर्मचारियों को ऑफिस में नहीं लगाया जाएगा उनका धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:-बारिश से बेहाल किसान, मंडी में पड़ा धान हुआ गीला, प्रशासन को नहीं खबर

एसडीओ ने बताया अधिकार क्षेत्र
वहीं SDO नीलांशु दूबे का इस मामले पर कहना है कि मेरे पास केवल 8 लोगों का स्टाफ है. उनमें से 2 कर्मचारियों को फील्ड में लाइट फील्ड वर्क के लिए भेजा है. फील्ड पर हो रहे काम को लेकर उसकी जांच के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है. काम के हिसाब से ड्यूटी लगाना उनके अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन ये लोग इसे तानाशाही समझ कर धरने पर बैठे हैं.

अंबाला: छावनी के UHBVN के 33 KVA सब स्टेशन नंबर-1 पर बिजली वितरण निगम कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि एसडीओ ने बिना किसी नोटिस के दो कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड पर लगा दी है. इस तानाशाही रवैये के खिलाफ ऑल हरियाणा कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन ने अंबाला यूनिट पर 2 घंटे तक जमकर धरना प्रदर्शन किया.

धरने पर बिजली कर्मचारी
कर्मचारियों ने कहना है कि सर्व कर्मचारी संघ नेता महावीर का आरोप है कि कर्मचारियों का ये धरना 26 सितंबर से चल रहा है. उनका ये धरना ऑफिस स्टाफ को फील्ड में बदले जाने को लेकर है. साथ ही उन्होंने एसडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऊपर से किसी सीनियर अधिकारी का इस मामले में कोई आदेश नहीं है.

अंबाला बिजली वितरण निगम कर्मचारी धरने पर, देखें वीडियो

एसडीओ की मनमानी
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि SDO ने अपनी खुद की मनमानी से इन कर्मचारिओं की ड्यूटी बदल दी है. जब तक उन कर्मचारियों को ऑफिस में नहीं लगाया जाएगा उनका धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:-बारिश से बेहाल किसान, मंडी में पड़ा धान हुआ गीला, प्रशासन को नहीं खबर

एसडीओ ने बताया अधिकार क्षेत्र
वहीं SDO नीलांशु दूबे का इस मामले पर कहना है कि मेरे पास केवल 8 लोगों का स्टाफ है. उनमें से 2 कर्मचारियों को फील्ड में लाइट फील्ड वर्क के लिए भेजा है. फील्ड पर हो रहे काम को लेकर उसकी जांच के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है. काम के हिसाब से ड्यूटी लगाना उनके अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन ये लोग इसे तानाशाही समझ कर धरने पर बैठे हैं.

Intro:अम्बाला छावनी के UHBVN के 33 KVA सब स्टेशन नंबर 1 पर उप मंडल अधिकारी के कर्मचारिओं की मनमाने तरीके से ड्यूटियां लगाने के तानाशाही रवैये के विरुद्ध आल हरियाणा कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन , अम्बाला यूनिट ने 2 घंटे तक जमकर धरना प्रदर्शन किया। र्कमचारिओं का कहना है की कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार पद के लिए आवेदन करता है और उस आवेदन के अनुसार ही उसको पद दिया जाता है जबकि यहां पर उपमंडल अधिकारी अपनी इच्छानुसार कर्मचारिओं से अपने तानाशाही रव्वैये से काम ले रहा है। Body:
वीओ - सर्व कर्मचारी संघ अम्बाला के सक्रेटरी महावीर का आरोप है की हमारा ये धरना 26 सितम्बर से चल रहा है जो की ऑफिस स्टाफ को फील्ड में बदले जाने को लेकर है उनका कहना है की इसके लिए SDO को ऊपर से किसी भी अपने सीनियर अधिकारी के इस मामले में कोई आदेश नहीं हैं केवल SDO ने अपनी खुद की मर्ज़ी से इन कर्मचारिओं की ड्यूटियां बदल दी हैं। इस सम्बन्ध में हमने SDO से जब बात करनी चाही तो उन्होंने कहा की मैं भी धरना चलवाना चाहता हूँ और हमारी कोई भी बात सुननने को त्यार नहीं हैं।

बाइट- 1 महावीर ( जिला सेक्रेटरी , सर्व कर्मचारी संघ अम्बाला )

वीओ - वहीँ जब हमने SDO नीलांशु दुबे से इस मामले पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया की मेरे पास केवल 8 अदमीओं का ही स्टाफ है और उनमे से 2 कर्मचारिओं को मैंने फील्ड में लाइट फील्ड वर्क के लिए भेजा है जैसे की परमानेंट डिस्कनेक्शन या जो प्राइवेट कम्पनिओं के कर्मचारी ठेके पर लगे हुए हैं उनकी जांच के लिए की वो अपना काम सही रहे हैं या नहीं और ये सभी मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है जिसको की ये लोग तानाशाही बताते हुए धरने पर बैठे हैं।

बाइट 2 नीलांशु दुबे SDOConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.