अंबाला: इस साल अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी ने जन जीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है. गर्मी के कारण बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिसके चलते लोड बढ़ने से बिजली विभाग को अघोषित कट लगाने पड़ रहे हैं. बिजली की बढ़ते हुए लोड को देखते हुए बिजली विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. जिसके तहत बीते दिनों विभाग ने अंबाला में 25 टीमें बनाकर जिले भर में छापेमारी की.
अधीक्षक अभियंता वीके बरनवाल ने बताया कि जिले में कई जगह अचानक लोड बढ़ जाने से बिजली चोरी का शक हुआ तो विशेष अभियान चला छापेमारी की गई। इस दौरान 25 टीमें बनाकर 1600 जगहों पर चेकिंग की गई जिसमें से 87 बिजली चोरी के मामलें पकड़े गए बिजली चोरी करने वालों पर 18 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है साथ ही बिजली अधिकारी ने बताया आगे भी अंबाला में कई एरिया चयनित कर लिए गए हैं. जहां पर जल्द बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP