अंबाला: कोरोना महामारी के इस दौर में डॉक्टर्स की सबसे अहम भूमिका रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से 742 नए डॉक्टर्स की भर्ती के लिए आदेश जारी किया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को अंबाला में 18 नए डॉक्टर्स ने अपनी ड्यूटी ज्वॉइन की है.
इस बार में जानकारी अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि 2 मार्च को नए डॉक्टर्स की भर्ती के लिए इम्तिहान हुए थे. उनमे से 18 डॉक्टर्स ने अंबाला जिले में अपना कार्यभार संभाल लिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन डॉक्टर्स के आने से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने में काफी सहायता मिलेगी.
क्या हैं अंबाला में कोरोना के हालात
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार अंबाला में शुक्रवार तक कुल 302 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 193 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी जिले में 106 एक्टिव केस है. इस कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक अंबाला में 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में क्या हैं हालात?
प्रदेश में अब तक 198 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत गुरुग्राम में 76, उसके बाद फरीदाबाद में 68, सोनीपत में 15, रोहतक में 7, करनाल, रेवाड़ी, और जींद 4-4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिनमें 139 पुरुष और 59 महिलाएं शामिल हैं.
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 2 लाख 39 हजार 410 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 21 हजार 559 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 268 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. रिकवरी रेट 58. प्रतिशत है. वहीं कोरोना से मरीजों का डबलिंग रेट बढ़कर 14 दिन हो गया है.
ये भी पढ़िए: अशोक तंवर से मिले अभय चौटाला, इनेलो में शामिल होने की चर्चा