अंबाला: अंबाला की CIA 1 पुलिस टीम ने नशा तस्कर को (Drug smuggler arrested in Ambala) गिरफ्तार किया है. यह नशा तस्कर नशा बेचने के लिए राजस्थान से अंबाला आया था. CIA 1 पुलिस टीम ने अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी आजाद की चेकिंग की. इस दौरान उसके पास से 500 ग्राम अफीम (sell opium) बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार सीआइए 1 ने राजस्थान से नशा बेचने आए आजेद हुसैन उर्फ आजाद से 500 ग्राम अफीम बरामद की है. CIA 1 ने अग्रसेन चौंक पर नाका लगाकर आरोपी आजाद को धर दबोचा. आरोपी आजाद राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए CIA 1 के पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति राजस्थान से अफीम बेचने अंबाला आने वाला है. इस पर स्पेशल टीम गठित की गई. शक के आधार पर आरोपी आजाद को रोककर उसकी चेकिंग की गई. इस दौरान उसकी जैकेट की जेब से 500 ग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी आजाद को कोर्ट में पेश करके 4 दिन की रिमांड पर लिया है.
पढ़ें: नूंह में सरकारी स्कूल के गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों को हत्या का शक