ETV Bharat / state

अंबाला पर मंडरा रहा है डेंगू का खतरा ! नालियों के पानी से लबालब हुई सड़कें - हरियाणा

मॉनसून की बारिश से अंबाला के निचले इलाके में पानी भर गया है तो वहीं शहर के पॉश इलाके भी इससे अछूते नहीं हैं. सड़कों पर पड़ी गंदगी और कूड़ों के ढेर से उठ रही बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:57 PM IST

अंबालाः शहर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश से नालों का पानी सड़कों तक आ गया है. इससे साफ सफाई के दावे करने वाले निगम प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. निगम प्रशासन ने बारिश से पहले जो कूड़ा निकाला था, उसे तीन दिन बाद भी उठाने की जहमत नहीं उठाई. जिससे शहर में बदबू और मच्छरों की भरमार से बीमारी का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि निगम प्रशासन शिकायत मिलने पर तुरंत सफाई और कूड़ा उठाने के दावे कर रहा है.

नदी-नालों में तब्दील हुई अंबाला की सड़कें, देखें वीडियो

लोगों का कहना है कि राम नगर कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी और महेश नगर के साथ लगती कॉलोनियों में जरा सी बारिश से बुरा हाल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों में सिल्ट और गंदगी भरे होने से उसका पानी सड़कों पर आ जाता है और उनके घरों में घुस जाता है. जिसकी वजह से घरेलू सामान खराब हो जाता है. लोगों का आरोप है कि कई बार निगम और सीएम विंडो पर इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन निगम कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

निगम सफाई निरीक्षक ने बताया कि बारिश से पहले भी अंदरूनी और बाहरी नालों की पूरी तरह सफाई करवाई गई है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर उनके कर्मचारी मौके से कूड़ा उठाने और सफाई का ध्यान रखने के लिए तत्पर हैं.

अंबालाः शहर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश से नालों का पानी सड़कों तक आ गया है. इससे साफ सफाई के दावे करने वाले निगम प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. निगम प्रशासन ने बारिश से पहले जो कूड़ा निकाला था, उसे तीन दिन बाद भी उठाने की जहमत नहीं उठाई. जिससे शहर में बदबू और मच्छरों की भरमार से बीमारी का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि निगम प्रशासन शिकायत मिलने पर तुरंत सफाई और कूड़ा उठाने के दावे कर रहा है.

नदी-नालों में तब्दील हुई अंबाला की सड़कें, देखें वीडियो

लोगों का कहना है कि राम नगर कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी और महेश नगर के साथ लगती कॉलोनियों में जरा सी बारिश से बुरा हाल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों में सिल्ट और गंदगी भरे होने से उसका पानी सड़कों पर आ जाता है और उनके घरों में घुस जाता है. जिसकी वजह से घरेलू सामान खराब हो जाता है. लोगों का आरोप है कि कई बार निगम और सीएम विंडो पर इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन निगम कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

निगम सफाई निरीक्षक ने बताया कि बारिश से पहले भी अंदरूनी और बाहरी नालों की पूरी तरह सफाई करवाई गई है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर उनके कर्मचारी मौके से कूड़ा उठाने और सफाई का ध्यान रखने के लिए तत्पर हैं.

Intro:आज सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी जिसमे बरसात से पहले नगर के भीतर व बाहरी नालों में सफाई के भरपूर दावे किए गए थे। अम्बाला में रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण जहां सिल्ट से अटे पड़े नालों का पानी ऊपर तक आ रहा है और सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों में भी घुस रहा है। निगम प्रशासन ने बारिश से पहले जो कूड़ा निकाला था उसे तीन दिन बाद भी उठाने की जहमत नही उठाई जिससे बदबू व मच्छरों की भरमार से बीमारी का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि निगम प्रशासन शिकायत मिलने पर तुरंत सफाई और कूड़ा उठाने के दावे कर रहा है।पॉश इलाको में रहने वाले को भी पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है !Body:-अपनी स्क्रीन पर देख रहे ये दृश्य किसी नदी के नहीं है बल्कि पाश इलाके की मुख्य सड़क का है जहाँ पर थोड़ी देर की बारिश ने इस मुख्य सड़क को नदी के रूप में बदल दिया है ! मानसून की पहली बरसात ने जहां अम्बाला के निचले इलाके में पानी भर दिया है वही शहर के पाश इलाके भी इससे अछूते नहीं रहे,इतना ही नही इन सड़कों पर गदगी ओर कूड़े के पड़े ढेर से उठ रही बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर कर दिया है । वहीं नगर के अंदर ओर बाहर के इलाकों में गंदे पानी की निकासी के नालों की पोल खोल दी है। जिधर देखो बरसात के पानी के कारण गालियों में लोगों का निकलना मुश्किल कर दिया है वही जगह जगह गंदगी और कूड़े के ढेर निगम अधिकारियों को मुहँ चिड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है राम नगर कालोनी, सुभाष कालोनी ओर महेश नगर के साथ लगती कालोनियों का जरा सी बरसात के बाद बुरा हाल हो जाता है। नालों में सिल्ट व गंदगी भरे होने से उसका पानी सड़को पर आ जाता है और घरों में घुस जाता है। जिसकी वजह से घरेलू सामान खराब हो जाता है। कि बार निगम और सीएम विंडो पर इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन निगम कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नही देते।

बाईट--सुरजीत सिंह--स्थानीय निवासी !
बाईट--अशोक कुमार--राहगीर !

वीओ--स्कूल जाने और रोजमर्रा के समान लेने जाने वालों को इस सड़क पर बहने वाले पानी से भारी दिक्कत महसूस होती है। बच्चों का कहना है कि उन्हें मजबूरी में दोपहिया वाहनों का सहारा लेना पड़ता है तो बहने वाले पानी मे गिरने का डर अलग से बना रहता है कि कहीं सड़क के बीच सीवरेज के मेनहोल से टकरा कर चोट न लग जाये। उनका कहना है कि स्कूल पहुंचने की जल्दी भी उन्हें घर से निकलने पर मजबूर कर देती है। उनका कहना है निगम अधिकारियों को बरसात से पहले बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम करना चाहिए तांकि नगर वासियों को मानसून के समय कोई परेशानी न हो।

बाईट--जतिन--छात्र !

वीओ--दूसरी ओर निगम प्रशासन भी बरसात के दिनों में नालों में फंसी गाद को जीबीसी से निकालने के दावे करते है। निगम के सफाई निरीक्षक ने बताया कि वे बरसात से पहले भी अंदरूनी ओर बाहरी नालों की पूरी तरह सफाई करवाते हैं और बरसात में भी शिकायत आने पर मौके से कूड़ा उठाने ओर सफाई का ध्यान रखते हैं। उनका कहना है कि अब तो अम्बाला में तेज बरसात का पानी 10 से 15 मिंट में नालों से निकल जाता है। कुछ इलाकों में शिकायत आने पर वे जीसीबी ओर मोटर पम्प लगाकर बरसाती पानी को निकाल देते हैं।

बाईट---प्रदीप शर्मा--सफाई निरीक्षक।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.