अंबाला: विधानसभा चुनावों के कांग्रेस के टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े हो गई थी. जिसे जोड़ने की कवायद अब कांग्रेस आलाकमान की तरफ शुरू होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला पहुंचे जहां, कांग्रेस से अलग हुए कार्यकर्ता भी नजर आए.
सरकार के 100 दिन पर दीपेद्र हुड्डा का तंज
इस दौरान मिडिया से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा सबसे पहले प्रदेश की गठबंधन सरकार के 100 दिन पुरे होने पर सरकार को घेरते नजर आए.दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की कार्यशैली पूरी तरह जनता के सामने है. जिस तरह सरकार की पोल 100 दिन में खुल गई है उसके बाद ये चिंता का विषय बन जाता है कि आने वाले दिनों में सरकार प्रदेश को किस दिशा में लेकर जाएगी?
सरकार से नहीं निष्पक्ष जांच की उम्मीद
विधायक बलराज कुंडू इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. विधायक कुंडू के मुद्दे पार बात करते हुए जहां दीपेंद्र हुआ ने सरकार को कुंडू की बात गंभीरता से लेकर उसकी जांच करवाने की नसीहत दी, वहीं उन्होंने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि उन्हें इस सरकार से निष्पक्ष जांच की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है.
ये भी पढे़ं-14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें
वहीं सूबे के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उठाए गए धान घोटाले के मामले पर भी दीपेंद्र हुड्डा सरकार को घेरते नजर आए, लेकिन जब मिडिया ने दीपेंद्र हुड्डा से ये सवाल किया कि "डिप्टी सीएम मांग कर रहे हैं कि हुड्डा लिखित में धान घोटाले की जांच की इंक्वायरी की मांग करे तो सरकार जरूर जांच करवाएगी" पर दीपेंद्र पूरी तरह बैकफुट पर नजर आए और अपनी सरकार के समय के धान के रेट गिनवाने में लग गए.
बीजेपी को आत्ममंथन की नसीहत
वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार के वादों को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि पेंशन को 3100 और 5100 करने वालों ने महज 50 रुपये ही पेंशन बढ़ाई है. वहीं दिल्ली में केजरीवाल की हैट्रिक के बाद हरियाणाा में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर सियासी बयानबाजी करने में कोई कस्र नहीं छोड़ रहे. कांग्रेस और आप पार्टी पर अनिल विज द्वारा लगाए गए अंडरग्राउंड गठबंधन के आरोपों का जवाब देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को आत्ममंथन की नसीहत दे डाली.