अंबाला: कोनोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया डरी हुई है. अब कोरोना का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में 31 मार्च तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस की वजह से भारत में धूम-धाम से मनाए जाने वाले रंगों के त्यौहार होली पर भी इसका विपरीत असर देखने को मिल रहा है.
रंग विक्रेता दीपक गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से भले ही बाकी क्षेत्र के उद्यमियों को अपने व्यापार में खासी धिकत्ते झेलनी पड़ रही हो, लेकिन इस बार रंगों के त्यौहार होली के सामान बनाने वाले व्यापारियों पर इससे विपरीत असर पड़ा है. दीपक गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से व्यापारियों, दुकानदारों और आम लोगो मे इंडियन मेड सामान खरीदने की होड़ है. जिससे होली के सामान बनाने वाले व्यापारियों की इस होली चांदी ही चांदी है. साथ ही उन्होंने बताया कि चाइनीज सामान के मुकाबले इंडियन मेड सामान काफी सस्ते दामों पर बाजारों में बिक रहा है.
कोरोना वायरस ने की भारतीय बाजार की चांदी-चांदी
वहीं दूसरे रंग विक्रेता ऋषि सेठी ने बातया की जबसे चीन में कोरोना वायरस फैला है. हमारी इंडियन मार्केट में काफी उछाल आया है. इस बार की होली में आम लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे भारत का सामान ही खरीदने का फैसला लिया है. लोग इस बार चीन के बने सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग इंडियन मेड रंगों की पिचकारी, आर्गेनिक गुलाल, स्प्रे, होली की टी शर्ट्स खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉ.जेएस ठाकुर से जानें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
डर से लोग नहीं खरीद रहे चीन से आया सामान
जब होली के सामान की खरीदारी करने आए आम लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से इस होली वो इंडियन मेड सामान ही खरीद रहे हैं. फिर चाहे उनके दाम सस्ते हो या फिर मंहगे, क्योंकि जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
अंबाला में खूब बिक रहा भारतीय सामान
रंगों का त्योहार होली इस बार भारतीय बाजार के लिए खुशियां लेकर आया है. जहां एक तरफ कोरोना वायरस चीन के व्यापार पर बुरा असर डाल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का भारतीय बाजार पर अच्छा असर देखने को मिल रहा है.