अंबालाः हरियाणा के अंबाला में क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग घोटाला (Crypto World Trading scam in Ambala) सामने आया है. क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी में निवेशकों ने करोड़ों रुपये लगाये थे. लेकिन कंपनी निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर बंद हो गई. कंपनी बंद होने के कारण लोगों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम कपिल जसवाल है. उप पुलिस अधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस को चार लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है.
उन्होंने कहा कि अभी बाकी आरोपियों की जांच चल रही है. मामले में अंबाला पुलिस ने एक्शन लेते हुए अंबाला क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग घोटाले के आरोपी (Crypto World Trading) कपिल जसवाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी को अंबाला कैंट महेशपुर शाह रोड से (arrest in crypto case ambala) गिरफ्तार किया गया है. उससे इनोवा कार भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है. क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग घोटाले में इस मामले में पुलिस ने कपिल के साथ विकास कालड़ा व पवन कुमार सहित 4 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था.
उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ये खुलासा किया जाएगा कि अंबाला में चल रही क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी (Crypto World Trading in Ambala) कहां से ऑपरेट हो रही थी. इसमे कितने रुपयों की ठगी हुई थी और कितने रुपये लोगों ने इसमें लगाया था. फिलहाल अंबाला पुलिस की SIT इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और उससे मामले की जानकारी मिल सकती है. पुलिस ने कंपनी से जुड़ा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है और पूरी पड़ताल कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढें-अंबाला में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड, वेबसाइट पर ऑनलाइन निवेश कराकर फरार हुई कंपनी