अंबाला: कोरोना वायरस का खौफ अब लोगों में नजर आने लगा है. जिसके चलते अब लोग पूरी एहतियात बरत रहे हैं, लेकिन इस बीच अफवाहों का बाजार भी पूरी तरह गर्म है. हरियाणा में ये अफवाह फैल गई है कि कोरोना वायरस के चलते मंडियां बंद कर दी गई हैं. अफवाह का असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है.
अगर बात अंबाला की करें तो यहां भी और दिनों की तुलना में सब्जी मंडी में ज्यादा भी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग जरुरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं. जिस वजह से अंबाला में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. ये अफवाह हरियाणा सरकार के आदेश के बाद फैली है.
दरअसल, कोरोना वायरस का संक्रमण और न फैले इसके चलते सरकार ने प्रदेश की सभी किसान मंडियों और अपनी मंडी को बंद करने के आदेश जारी किए थे. सरकार के ये आदेश प्रदेश में अफवाह का रूप ले गए और देखते ही देखते सभी मंडियां बंद होने की अफवाह फैल गई. जिसके चलते लोगों में सब्जियां खरीदने की होड़ लग गई. नतीजा ये रहा कि अब अंबाला की मंडियों में सब्जियों के दामों में एकाएक उछाल आ गया.
ये भी पढ़िए: ETV BHARAT के स्टिंग में मास्क-सैनिटाइजर की कालाबाजारी का हुआ खुलासा
मंडी में आए लोगों की मानें तो सभी ने सब्जी का स्टॉक करना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से अब परेशानी भी आने लगी है. वहीं मंडी के उप प्रधान ने बताया कि हालांकि मंडी में किसी भी सब्जी की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोगों की डिमांड देखते हुए सब्जी विक्रेता मनमर्जी के दाम भी वसूलने लग गए हैं. मंडी उपप्रधान ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों में न आए क्योंकि सब्जी मंडियां निरंतर खुली रहेंगी.
अंबाला मंडी में सब्जियों के रेट
अंबाला की मंडी में बीते रोज के दामों और आज के दामों की बात करें तो कल मंडी में जो आलू 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था आज उसके दाम 25 रुपये किलो है. 30 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 50 रुपये किलो तो वहीं 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपये किलो और वहीं गोभी की सब्जी होल सेल में 25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपये पहुंच गई है.