अंबाला: विश्व भर में पैर पसारता जा रहे कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ की घोषणा के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. ऐसा करके हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने इस जानलेवा बीमारी को महामारी घोषित किया है.
कोरोना वायरस इन दिनों पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हर देश अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए कड़े कदम भी उठा रहा है. ऐसे में भारत भी कोरोना के खिलाफ कई तरह की सावधानियां बरत रहा है.
ये भी पढ़िए: रोहतक में कोरोना वायरस को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली
इसी के चलते हरियाणा में covid 19 यानी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. ऐसा फैसला लेने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है. जानकारी देते हुए खुद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद दिए गए दिशा निर्देशों को लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कानूनी अधिकार मिल जाते हैं. फिर चाहे वो सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेटअस्पताल.
भारत में 73 हुई कोरोना वायरस मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 73 पहुंच गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में इसके बारे में जानकारी दी. केंद्र सरकार लगातार हर राज्य सरकार से संपर्क में है और हर रोज डिटेल रिपोर्ट साझा की जा रही है. इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से विदेश से भारतीयों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.
हरियाणा में नहीं कोरोना का कोई मरीज
हरियाणा में किसी प्रदेशवासी के कोरोना से पीड़ित होने का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है. लेकिन कोरोना वायरस से पीड़ित 14 विदेशी नागरिक गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
कोरोना वायरस के मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी लगातार कदम उठा रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशियों का वीजा सस्पेंड कर दिया है. यानी कि इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी पड़ेगा, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी वीजा सस्पेंड होने से भारत नहीं आ पाएंगे.