अंबाला: मुलाना में कोरोना बीमारी से परेशान एक कपड़ा व्यापारी ने कोविड 19 अस्पताल में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मरीज अपनी बीमारी को लेकर परेशान था. संक्रमित मरीज ने अस्पताल में बने बाथरूम में फांसी से लगाकर खुदकुशी की है.
बता दें कि मृतक कोरोना संक्रमित मरीज को 15 जून को मुलाना में बने कोविड19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. उसकी हालत बिगड़ने की वजह से यमुनानगर से मुलाना रेफर किया गया था क्योंकि उसे वेंटिलेटर की जरुरत थी. मृतक मरीज जगाधरी का रहने वाला था, जिसकी उम्र करीब 55 साल थी.
थाना प्रभारी नरिंदर सिंह राणा ने बताया कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था. उसे जगाधरी से मुलाना हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि वो अपनी बीमारी को लेकर ज्यादा चिंतित था, जिसके चलते उसने बाथरूम में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी जगाधरी में दुकान चलाता था.
पुलिस के मुताबिक फंदा लगाने वाले यमुनानगर के 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने मरने से पहले सुबह साढ़े चार बजे अपने बेटे को फोन पर मैसेज किया था. इस मैसेज में व्यक्ति ने लिखा था कि मेरे संस्कार के समय मुझसे 10 फीट की दूरी रखना.
ये भी पढ़ें-कोरोना के खौफ के बीच सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे यात्री
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वहीं रखवा दिया है. उसका अंतिम संस्कार भी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा.