ETV Bharat / state

क्या अंबाला से शुरू हुआ था 1857 का विद्रोह, अनिल विज के बयान के बाद गरमाई सियासत

1857 के क्रांति वीरों की याद में बनाए जा रहे शहीदी स्मारक को लेकर राजनीति गर्मा गई है. शहीदी स्मारक पर कमल के फूल लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी को आड़े हाथों ले रही है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस के हर बयान का पलटवार कर रही है.

ambala shaheedi smarak
अंबाला में बन रहे शहीदी स्मारक को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में खींचतान शुरू
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 8:52 PM IST

अंबाला: नेशनल हाईवे के नजदीक अंबाला छावनी में 22 एकड़ की जमीन पर लगभग 300 करोड़ रुपयों की लागत से 1857 के क्रांति वीरों की याद में भव्य शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है. ये शहीद स्मारक समूचे उत्तर भारत में इकलौता ऐसा भवन होगा. जिसमें 1857 के क्रांति वीरों और उस समय के समाज के रहन-सहन को हाईटेक तरीकों से आमजन को रुबरु कराया जाएगा.

इस शहीद स्मारक में प्रवेश करते ही आमजन को छह पड़ावों से गुजरना होगा. जिसमें हर एक पड़ाव में उस समय के जीवन को हाई टेक्नोलॉजी के जरिए और उस क्रांति को प्रस्तुत किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये शहीदी स्मारक इस वर्ष के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगा.

शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां

शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां
शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां

कमल के फूल को लेकर कांग्रेस का वार

लेकिन इस शहीद स्मारक में बनाए जा रहे 200 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर कमल के फूल को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं जिसको लेकर कांग्रेस द्ववारा बीजेपी पर तीखे हमले किए जा रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि शहीदी स्मारक का प्रोजेक्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में पास हुआ था और बीजेपी की तो ये नीति रही है कि वो पहले की सरकार के कामों को अपने रंग में रंगने की कोशिश करते हैं.

शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां

विज ने किया कांग्रेस पर पलटवार

वहीं बीजेपी द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि 1857 की क्रांति की लड़ाई सबसे पहले अंबाला में ही शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमें गलत इतिहास पढ़ाया है और विज ने शहीदी समारक पर बनाए जा रहे कमल के फूल को लेकर भी विस्तार से बताया और कहा कि ये फल इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि उस समय गुप्त संदेश देने के लिए सैनिकों द्वारा कमल के फूल और चपाती का इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता और ये कांग्रेस के आगे कुछ सोच ही नहीं सकते.

ये भी पढ़ें: अंबाला: इंसानों और जानवरों के लिए मौत का द्वार बने अंग्रेजों के जमाने के ये 7 कुएं

वहीं 1857 की क्रांति से जुड़े हर सामान जैसे पत्र, राइफल, वर्दी तलवारे आदि चीजों को लेकर सरकार द्वारा आमजन से अपील भी की गई है कि यदि किसी के पास अंबाला में या फिर समूचे हरियाणा में कहीं पर भी इससे जुड़ा कोई सामान है तो इसकी सूचना इन नंबर पर दें 94634 37252 और 98880 09339।, ताकि उन चीजों को वो म्यूजियम में रख सकें.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बुरा सोचते हैं, बुरा बोलते हैं और बुरा करते हैं: अनिल विज

खैर नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तो यूं ही चलता रहेगा लेकिन 1857 की क्रांति वीरों की याद में बनाए जा रहे भव्य शहीदी स्मारक से एक ओर जहां हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

अंबाला: नेशनल हाईवे के नजदीक अंबाला छावनी में 22 एकड़ की जमीन पर लगभग 300 करोड़ रुपयों की लागत से 1857 के क्रांति वीरों की याद में भव्य शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है. ये शहीद स्मारक समूचे उत्तर भारत में इकलौता ऐसा भवन होगा. जिसमें 1857 के क्रांति वीरों और उस समय के समाज के रहन-सहन को हाईटेक तरीकों से आमजन को रुबरु कराया जाएगा.

इस शहीद स्मारक में प्रवेश करते ही आमजन को छह पड़ावों से गुजरना होगा. जिसमें हर एक पड़ाव में उस समय के जीवन को हाई टेक्नोलॉजी के जरिए और उस क्रांति को प्रस्तुत किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये शहीदी स्मारक इस वर्ष के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगा.

शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां

शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां
शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां

कमल के फूल को लेकर कांग्रेस का वार

लेकिन इस शहीद स्मारक में बनाए जा रहे 200 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर कमल के फूल को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं जिसको लेकर कांग्रेस द्ववारा बीजेपी पर तीखे हमले किए जा रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि शहीदी स्मारक का प्रोजेक्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में पास हुआ था और बीजेपी की तो ये नीति रही है कि वो पहले की सरकार के कामों को अपने रंग में रंगने की कोशिश करते हैं.

शहीद स्मारक में होंगी ये खूबियां

विज ने किया कांग्रेस पर पलटवार

वहीं बीजेपी द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि 1857 की क्रांति की लड़ाई सबसे पहले अंबाला में ही शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमें गलत इतिहास पढ़ाया है और विज ने शहीदी समारक पर बनाए जा रहे कमल के फूल को लेकर भी विस्तार से बताया और कहा कि ये फल इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि उस समय गुप्त संदेश देने के लिए सैनिकों द्वारा कमल के फूल और चपाती का इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतिहास के बारे में कुछ नहीं पता और ये कांग्रेस के आगे कुछ सोच ही नहीं सकते.

ये भी पढ़ें: अंबाला: इंसानों और जानवरों के लिए मौत का द्वार बने अंग्रेजों के जमाने के ये 7 कुएं

वहीं 1857 की क्रांति से जुड़े हर सामान जैसे पत्र, राइफल, वर्दी तलवारे आदि चीजों को लेकर सरकार द्वारा आमजन से अपील भी की गई है कि यदि किसी के पास अंबाला में या फिर समूचे हरियाणा में कहीं पर भी इससे जुड़ा कोई सामान है तो इसकी सूचना इन नंबर पर दें 94634 37252 और 98880 09339।, ताकि उन चीजों को वो म्यूजियम में रख सकें.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बुरा सोचते हैं, बुरा बोलते हैं और बुरा करते हैं: अनिल विज

खैर नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तो यूं ही चलता रहेगा लेकिन 1857 की क्रांति वीरों की याद में बनाए जा रहे भव्य शहीदी स्मारक से एक ओर जहां हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated : Mar 7, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.