ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार - हरियाणा में ठंड

Haryana weather report: पूरे हरियाणा में धुंध देखने को मिल रही है. धुंध के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. मौसम विभाग ने धुंध को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. धुंध का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Haryana weather report
कोहरे के कारण ट्रेन लेट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2024, 7:50 AM IST

अंबाला: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. हरियाणा में भी मंगलवार सुबह को घनी धुंध छाई हुई है. धुंंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है. धुंध इतना घना है कि विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. मौसम विभाग ने धुंध को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. लोगों को अभी कोल्ड वेव और घनी धुंध से राहत नहीं मिलेगी. हरियाणा के 8 जिलों में ज्यादा धुंध की चेतावनी दी गयी है. इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद और जींद शामिल हैं. घने कोहरे का असर ट्रेन की रफ्तार पर भी पड़ा है. ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है.

कोहरे के कारण ट्रेन लेट: घने कोहरे के कारण अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेन एक से चौदह घंटे की देरी से चल रही है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही है. उन्होंने बताया की 2011 शताब्दी एक्सप्रेस 7 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है, 2311 हावड़ा कालका 14 घंटे लेट चल रही है और अमृतसर- नई दिल्ली 4 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है. इसके इलावा और भी कई ट्रेन लेट चल रही है.

यात्रियों को परेशानी: ट्रेन के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. घंटों उन्हें स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. खास कर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. ठंड के कारण समस्या और गंभीर हो जा रही है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए कदम उठाने का दावा करक रही है.

रेलवे की पहल: यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए रेलवे की ओर से भी कदम उठाये जा रहे हैं. स्टेशन अधीक्षक राम के अनुसार इंक्वारी काउंटर हमेशा खुले रहते हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. राम बताते हैं कि अगर यात्रियों को कोई परेशानी हो तो हमें तुरंत बतायें. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा सभी वेंडर को कहा गया है कि किसी भी यात्री को अगर गर्म पानी चाहिए , दूध चाहिए या फिर और भी कोई खाने पीने की चीज चाहिए तो उन्हे उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ रेलवे द्वारा प्रावधान किया गया है कि अगर किसी भी यात्री की ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो वो अपना फुल रिफंड ले सकते है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कोहरे के चलते 6 वाहन टकराए, एक की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का रेड अलर्ट

अंबाला: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. हरियाणा में भी मंगलवार सुबह को घनी धुंध छाई हुई है. धुंंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है. धुंध इतना घना है कि विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. मौसम विभाग ने धुंध को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. लोगों को अभी कोल्ड वेव और घनी धुंध से राहत नहीं मिलेगी. हरियाणा के 8 जिलों में ज्यादा धुंध की चेतावनी दी गयी है. इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद और जींद शामिल हैं. घने कोहरे का असर ट्रेन की रफ्तार पर भी पड़ा है. ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है.

कोहरे के कारण ट्रेन लेट: घने कोहरे के कारण अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेन एक से चौदह घंटे की देरी से चल रही है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही है. उन्होंने बताया की 2011 शताब्दी एक्सप्रेस 7 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है, 2311 हावड़ा कालका 14 घंटे लेट चल रही है और अमृतसर- नई दिल्ली 4 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है. इसके इलावा और भी कई ट्रेन लेट चल रही है.

यात्रियों को परेशानी: ट्रेन के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. घंटों उन्हें स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है. खास कर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. ठंड के कारण समस्या और गंभीर हो जा रही है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए कदम उठाने का दावा करक रही है.

रेलवे की पहल: यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए रेलवे की ओर से भी कदम उठाये जा रहे हैं. स्टेशन अधीक्षक राम के अनुसार इंक्वारी काउंटर हमेशा खुले रहते हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. राम बताते हैं कि अगर यात्रियों को कोई परेशानी हो तो हमें तुरंत बतायें. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा सभी वेंडर को कहा गया है कि किसी भी यात्री को अगर गर्म पानी चाहिए , दूध चाहिए या फिर और भी कोई खाने पीने की चीज चाहिए तो उन्हे उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ रेलवे द्वारा प्रावधान किया गया है कि अगर किसी भी यात्री की ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो वो अपना फुल रिफंड ले सकते है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कोहरे के चलते 6 वाहन टकराए, एक की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का रेड अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.