अंबाला: जिले में देर रात से हो रही बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. जिलावासियों ने बताया कि देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश होने से ठंड भी अचानक बढ़ गई है.
उन्होंने बताया कि आमतौर पर मार्च महीने में गर्मियां शुरू हो जाती हैं लेकिन इस बार मौसम का मिजाज समझ से बाहर है. अचानक से बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई है. साथ ही लोगों ने बताया कि हमने तो गर्मियों के कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे. लेकिन अब मौसम एक बार फिर गर्म कपड़े और आग सेकने वाला मौसम हो गया है.
वहीं स्थानीय निवासी कृष्ण लाल ने बताया कि इस साल बारिश अच्छी हुई है. मगर थोड़ी बारिश हो तो वो खेतीबाड़ी के अच्छी है लेकिन अगर ज़्यादा बारिश और ओले पड़ते हैं तो फसलों के लिए हानिकारक है.
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ओले पड़ने से फसलों को जहां नुकसान होता है. वहीं इस बरसात से रबी की फसलों को लाभ भी हुआ है. गेहूं, सरसों, गन्ना, चारा सहित कई बड़ी फसलें जो रबी में बोई जाती हैं. सबसे बड़ा लाभ भू-जल स्तर में होगा, क्योंकि बरसात का ये पानी जमीन में अधिक मात्रा में जाता है. इससे भू-जल स्तर में सुधार होता है.
ये भी पढे़ं- बास्केटबॉल चैंपियनशिप: दिल्ली बना चैंपियन, शूटर दादी प्रकाशो तोमर ने किया सम्मानित