अंबाला: देश में अनलॉक का चौथा चरण चल रहा है. ऐसे में भारत सरकार की ओर से धीरे-धीरे बहुत सारी रियायतें दी जा रही हैं, ताकि एक बार फिर से एहतियात बरतते हुए पब्लिक सेवाएं शुरू की जा सकें. इसी कड़ी में भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा आगामी 21 सितंबर से समूचे देश में 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस बारे जानकारी देते हुए अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर से समूचे देश में 20 पेयर्स क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस कड़ी में अंबाला छावनी से तीन पेयर्स क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
क्लोन ट्रेन के रूट
- 04653-54 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर
- 04651-52 जयनगर से अमृतसर
- 09025-26 बांद्रा से अमृतसर
क्या होती है क्लोन ट्रेन
- किसी भी ओरिजिनल ट्रेन के नाम और उसके हिसाब से ही चलने वाली दूसरी ट्रेन को क्लोन ट्रेन कहते हैं
- ये ट्रेन ओरिजिनल ट्रेन के रूट पर चलाई जाती है
- इन ट्रेनों को किसी रूट पर बढ़ती मांग को देखते हुए चलाया जाता है
- इन ट्रेनों की रफ्तार ओरिजनल ट्रेन से ज्यादा होगी
- इस ट्रेन के स्टॉपेज और हॉल्ट भी कम होंगे, जिसकी वजह से ये ट्रेन कम जगहों पर रुकेगी
- क्लोन ट्रेन पूरी तरह से थर्ड एसी वाली ट्रेन होगी
- इस ट्रेन में सफर के लिए 10 दिन पहले रिजर्वेशन कराना होगा
रेलवे स्टेशन के निदेशक ने बताया कि इन ट्रेनों के बहुत कम ठहराव होंगे. इसके अलावा इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाकर ही यात्री सफर कर सकते हैं. ट्रेन में जनरल टिकट नहीं होगी. साथ ही इन ट्रेनों में 18 यात्री डिब्बे होंगे और इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को बाकी ट्रेनों के मुकाबले अधिक किराया देना होगा.
ये भी पढ़ें:-नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कृषि अध्यादेश पर विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की