अंबाला- बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के साथ मारपीट की गई. जानकारी के मुताबिक 25 से 30 पुलिस कर्मियों ने बाल कैदियों की पिटाई की. पुलिस कर्मियों ने बाल कैदियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
अधिकारियों की मौजूदगी में पिटाई
जानकारी के मुताबिक मामला बीते शुक्रवार का है. जब बाल सुधार गृह में टीवी देखने को लेकर बाल कैदियों के बीच विवाद हुआ. जिसे सुलझाने के लिए डीसीपीओ मनीषा,डीपीओ बलजीत कौर और नोडल अधिकारी मेघा सिंगला मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में ही बाल कैदियों की पिटाई की.
30 बच्चों को आई गंभीर चोटें
मारपीट में घायल बच्चों का जब मेडिकल कराया गया तो पता चला की उन्हें बेरहमी से पीटा गया है. करीब 30 से 35 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. 3 बच्चों के फ्रेक्चर होने की भी ख़बर है.
CWC ने लिया संज्ञान
मारपीट का मामला मीडिया में आने के बाद CWC ने इस पर संज्ञान लिया और CWC की कार्यकारी चेयर पर्सन डॉ. वंदना शर्मा बाल सुधार गृह पहुंची. जहां उन्होने बच्चों से 4 घंटे तक बातचीत की. उन्होंने बाल सुधार गृह के सुपरिटेंडेंट को सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा जिसे सुपरिटेंडेंट ने मना किया. फिलहाल महिला और बाल सरंक्षण विभाग, मानव अधिकार आयोग ने मामले पर संज्ञान ले लिया है.