अंबाला: हरियाणा में तीन नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत के मेयर और पार्षदों के चुनाव के लिए बीएसपी ने उम्मीदवार उतारने के ऐलान किया है. अंबाला में प्रेस वार्ता कर बीएसपी की ओर से कहा गया कि इस बार पार्टी तीनों नगर निगम चुनावों पर पार्टी के सिंबल पर उम्मीदवारों को उतारेगी.
अंबाला में प्रेस वार्ता कर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष गुरमुख से कहा कि तीनों नगर निगम के चुनावों में बीएपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेगी. बीएसपी नगर निगम चुनावों में न सिर्फ पार्षद पद बल्कि मेयर पद के लिए भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी.
साथ ही बीएपसी के प्रदेश अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने दावा किया कि बीएसपी सभी निगमों में मेयर पद पर काबिज होगी. उन्होंने बताया कि शहर की बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर बीएसपी ना सिर्फ चुनाव लड़ेगी बल्कि जीत भी हासिल करेगी.
ये भी पढ़िए: निकाय चुनाव: कल BJP चुनाव समिति की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर मंथन
हरियाणा में तीन नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत के मेयर, पार्षदों और नगर परिषद रेवाड़ी समेत विभिन्न शहरी निकायों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. प्रदेश में 10 शहरी निकाय हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगमों के चुनाव पहले ही हो चुके हैं, जबकि पांच नगर निगमों रोहतक, पानीपत, हिसार, यमुनानगर और करनाल नगर निगमों के चुनाव दो साल पहले हुए थे. इन पांचों निगमों के चुनाव डायरेक्ट मतदान के जरिए हुए थे, जबकि वरिष्ठ उप मेयर और उप मेयर के चुनाव की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हो पाई है.