अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान जल्दी ही हो सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार कर जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है. अंबाला में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्रा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
हरियाणा में 90 सीट पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी
अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा बसपा हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. सतीश चन्द्र मिश्रा ने हरियाणा में फेल रहे बसपा के गठबंधनों पर कहा कि हमने दूसरी पार्टियों की जनता के बीच पकड़ को देख लिया था. इसलिए हमने 90 विधानसभा सीटों अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
चुनाव के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे चुनावों में पूरी तरीके से कमर कस कर मैदान में उतरें. बसपा की नीतियों और भाजपा की कमियों को लेकर जनता के बीच जाने का काम करें.
ये भी पढ़ें:-पानीपत ग्रामीण हलके से जेजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान से ईटीवी भारत की खास बातचीत
इस दौरान सतीश चन्द्र मिश्रा ने मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए और इसे वसूली करार दिया. उन्होंने कहा कुछ भाजपा शासित राज्यों ने जनता को बेवकूफ बनाने के लिए जुर्माना कम किया है. 10 हजार से 5 हजार जुर्माना किया जाना भी कम नहीं है. बेहतर होता वे इसे लागू न करते.
ये भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव 2019 अलर्टः सोशल मीडिया पर रहेगी चुनाव आयोग की विशेष नजर