अंबाला: गृह मंत्री के निवास स्थान पर आशा वर्कर्स दिन-रात के धरने पर बैठ गई हैं. आशा वर्कर्स ने सरकार पर आश्वाशन पर आश्वाशन देने का आरोप लगाया है. आशा वर्कर्स ने कहा कि जब तक एक टेबल पर बैठ कर मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
जिला प्रधान अंजू वर्मा ने कहा कि सरकार हमें आश्वाशन पर आश्वाशन देती चली आ रही है. पर उसपर अमल करने के नाम पर उनका रवैया ठुल मूल सा है. अभी तक हमारी मांगें नहीं मानी गई हैं.
ये भी पढ़ें- सोहना: रजिस्ट्रियों के लिए नया सर्वर तैयार, जल्द शुरू होगा सुचारू रूप से काम
आशा वर्कर ने कहा कि मंत्री जी कहते हैं कि अधिकारिओं से बात कर लो और अधिकारी बात करने को राजी नहीं हैं. उन्होंने कहा जब तक मंत्री, अधिकारी और हमारा प्रतिनिधि मंडल एक टेबल पर बैठ कर हमारी बात सुनकर निर्णय लेता तो तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.