अंबालाः फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था बुधवार दोपहर तक भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. इन राफेल विमानों को अंबाला में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है. अंबाला एयरबेस राफेल के स्वागत के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी काफी अलर्ट नजर आ रहा है.
राफेल विमानों के भारत आगमन के मद्देनजर अंबाला एयरबेस के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त भी कड़े कर दिए गए हैं. अब अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.
गाइडलाइंस जारी
राफेल लड़ाकू विमान के अंबाला एयरबेस पर आगमन को लेकर भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इसके अलावा अंबाला पुलिस प्रशासन को भी जरूरी गाइडलाइन्स सौंपी गई है. जिसकी पालना करवाना पुलिस के लिए अनिवार्य है. इस दौरान पुलिस को ये सुनिश्चित करना होगा कि विमान के आगमन में किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल से फिल्म ना बनाई जाए.
ये भी पढ़ेंः आ रहा है राफेल, अंबाला एयरफोर्स कैंप के 3 KM के दायरे में ड्रोन और वीडियोग्राफी बैन
इन गांवों में लगी धारा-144
डीएसपी मुनीश ने बताया कि जिला उपायुक्त द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसके मुताबिक अंबाला एयरबेस के नजदीक लगते गांव बलदेव नगर, धुलकोट, गरनाला और पंजोखरा में धारा-144 लगाई गई है. जिसके तहत बुधवार सुबह से शाम तक एक से अधिक व्यक्ति एक जगह पर खड़े नहीं हो सकता.
बढ़ाई गई पुलिस गश्त
साथ ही लिंक रोड्स पर भी नाकेबंदी रहेगी ताकि किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या ड्रोन से तस्वीरें ना ली जा सकें. डीएसपी ने बताया कि अंबाला एयरबेस के नजदीक लगते हाइवे पर भी पुलिस पेट्रोलिंग करेगी और कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में रहेंगे ताकि मौके का मुआयना अच्छे से किया जा सके.