अंबालाः हरियाणा के गृह और स्थानीय शहरी निकाय मंत्री अनिल विज शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं. फिर चाहे उनके विधानसभा क्षेत्र का मामला हो या फिर प्रान्त में किसी तरह का भ्रष्टाचार का मामला.
अनिल विज ने हमेशा उसकी आवाज जोर-शोर से उठाई है. ताजा मामला उनके अपने विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां छावनी के नगर परिषद में तैनात जेई कपिल कुमार को लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.
ये है मामला
जानकारी के अनुसार अंबाला छावनी स्थित दशहरा मैदान में 1450 स्क्वेयर फिट की दीवार 7 फिट ऊंची बनाने का टेंडर पपलौता को-आपरेटिव सोसाइटी अंबाला को एक अगस्त 2019 को अलॉट किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस दीवार का निर्माण 120 दिनों में पूरा किया जाना था. हालांकि निर्माण कार्य तो हो गया लेकिन 7 फिट की जगह इस दीवार को 5 फिट बनाकर उस पर प्लस्तर भी कर दिया गया.
गृह मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
मामले की शिकायत स्थानीय शहरी निकाय मंत्री अनिल विज तक पहुंचाई गई. जिसके बाद उन्होंने नगर परिषद अंबाला के कार्यकारी अधिकारी को इसकी जांच के आदेश दिए. उन्होंने मामले में संलिप्त अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे.
इस बारे में पूछने पर ईओ विनोद नेहरा ने मंत्री की बात पर मुहर लगते हुए कहा कि उन्हें मंत्री अनिल विज के आदेश मिले थे, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो जो दशहरा मैदान की बाउंडरी है वो नियमानुसार नहीं बन रही है.
ये भी पढ़ेंः युद्ध की धमकियां देने वाले पाक को विज की चेतावनी, कहा- पिछली बार से होगा ज्यादा बुरा हाल
जांच के बाद सौंपी जाएगी रिपोर्ट
ईओ विनोद नेहरा ने बताया कि परिषद के जेई कपिल कुमार, जो इस काम को देख रह थे उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. ईओ के मुताबिक अब इस मामले की तह तक जाने के लिए नगर परिषद के एक्सईएन इसकी जांच करके अपनी रिपोर्ट देंगे, जिसे गृह मंत्री को भेजा जाएगा.