अंबालाः हरियाणा में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वायरस को दिल्ली के रास्ते हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद, सोनीपत और गुरुग्राम तीनों जिलों की बॉर्डर को सील कर दिया है.
पंजाब से सटी सीमाएं होंगी सील!
कोरोना से निपटने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. प्रदेश में जगह-जगह नाकेबंदी लगी हुई है तो वहीं अब सरकार ने दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. इसके अलावा पंजाब से हरियाणा में प्रवासी मजदुरों का पलायन जारी है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने जल्द पंजाब की सीमाओं को भी सील करने के संकेत दिए हैं.
'अधिकृत लोगों का भी होगा कोरोना टेस्ट'
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब से सटी सीमाओं को सील करने के संकेत देते हुए कहा कि जो लोग अधिकृत हैं उन्हें भी कोरोना का टेस्ट करने के बाद ही हरियाणा में दाखिल होने दिया जाएगा. इस दौरान अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे प्रदेश में एंट्री नहीं दी जाएगी और बाहर के बाहर वापस भेज दिया जाएगा.
'पत्रकारों को लेकर गंभीर सरकार'
देश के कई हिस्सों में पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब हरियाणा सरकार भी पत्रकारों को लेकर गंभीर हो गई है. इसी के चलते अब प्रदेश के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी पत्रकारों के कोरोना टेस्ट करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं. विज ने कहा कि पत्रकार सभी जिलों में सीएमओ के साथ संपर्क करके अपने अपने टेस्ट करवा लें.
ये भी पढ़ेंः आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील, सिर्फ इन वाहनों को मिलेगी एंट्री
आर्थिक मंदी से ऐसे निपटेगी सरकार!
वहीं कोरोना महामारी के बाद हरियाणा की जनता पर महंगाई की मार पड़ना तय हो गया है. गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट की अहम मीटिंग में लिए गए फैसलों के बाद जनता की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने की खबर निकलकर सामने आई है. हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम जहां 1-1 रूपये बढ़ाने का फैसला लिया है तो वहीं रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाये जाने पर भी हरियाणा कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.