अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों को घेरा है. अनिल विज ने कहा कि देश में सीएए और एनआरसी का विरोध वहीं लोग कर रहे हैं, जिन्होंने देश में अवांछित लोग बड़ी संख्या में छिपा रखे हैं. एनआरसी से उनकी असलियत खुलने का डर है.
सोनिया गांधी पर कसा तंज
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा इनमें आतंकवादी और देश विरोधी हो सकते हैं जो पकड़े जा सकते हैं. इस दौरान अनिल विज ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी कटाक्ष किया. अनिल विज ने कहा कि ये इटली से आई हैं, वहां जाकर पूछे वहां नागरिक रजिस्टर बना हुआ है या नहीं बना हुआ. सोनिया गांधी भारत में आकर एनआरसी का विरोध कर रही हैं.
ये भी पढ़िए:27 जनवरी से 'अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव', कई देशों के राजदूतों को भेजा गया निमंत्रण
कांग्रेस पर अनिल विज ने साधा निशाना
वहीं जम्मू पुलिस के डीएसपी रविंद्र सिंह के आतंकवादियों की मदद में पकड़े जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए इसे कांग्रेस का एजेंडा बताया और कहा कांग्रेस का काम धार्मिक उन्माद फैलाकर, टेरर कैंप चलाकर पाकिस्तान का गुणगान करना है.